वीडियो : बीकानेर से सुबह रवाना होवो, 5 घंटे दिल्ली में काम करो, रात को वापस बीकानेर पहुंचो 
केंद्रीय मंत्री मेघवाल का संदेश - वंदे भारत ट्रेन से बीकानेर-दिल्ली यात्रा 25 सितम्बर से 
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और रेलवे की ओर से अधिकृत सूचना का इंतजार

औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
19 सितम्बर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

वीडियो : बीकानेर से सुबह रवाना होवो, 5 घंटे दिल्ली में काम करो, रात को वापस बीकानेर पहुंचो 
केंद्रीय मंत्री मेघवाल का संदेश - वंदे भारत ट्रेन से बीकानेर-दिल्ली यात्रा 25 सितम्बर से 
प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और रेलवे की ओर से अधिकृत सूचना का इंतजार

- मोहन थानवी 
बीकानेर 19 सितंबर 2025 शुक्रवार
बीती रात गहराने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने एक वीडियो संदेश में बीकानेर वासियों को मिली सौगात की जानकारी देते हुए कहा है कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर में 25 सितंबर से शुरू होगी । केंद्रीय मंत्री के संदेश के मुताबिक यात्री बीकानेर से अलसुबह इस ट्रेन से रवाना होकर दोपहर में सराय रोहिल्ला दिल्ली पहुंच जाएंगे और करीब 5 घंटे दिल्ली में ठहराव कर यह ट्रेन रात्रि में 11:00 बजे वापस बीकानेर पहुंच जाएगी। यानी बीकानेर के व्यापारियों और आमजन को दिल्ली में 5 घंटे कार्य करके एक ही दिन में वापस पहुंचने की सुविधा इस ट्रेन से मिल रही है। जानकारी के मुताबिक इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन संचालन की रेलवे की तरफ से लगभग तैयारी की जा चुकी है लेकिन फिलवक्त तक 25 सितम्बर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम में इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाने की सूचना शामिल करने की जानकारी सामने नहीं आई है । साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन की समय-सारिणी भी जाहिर नहीं की है। इसका कारण संभवतया इस ट्रेन के बीकानेर से रवानगी का समय और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के समय का अंतर होना है । बहरहाल केंद्रीय मंत्री मेघवाल के संदेश के बाद अब यह संभावना बलवती हो गई है की प्रधानमंत्री के संपूर्ण प्रस्तावित कार्यक्रमों की तथा रेलवे की ओर से अधिकृत सूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी। 



https://bahubhashi.blogspot.com