bahubhashi.blogspot.com
12 अगस्त 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : विधायक ने सिटी डिस्पेंसरी की देखी व्यवस्थाएं
बीकानेर, 11 अगस्त। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सोमवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर-6 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्टाफ की स्थिति, दवाइयां की उपलब्धता तथा साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मरीजों के लिए यह अस्पताल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके मध्यनजर यहां नियुक्त सभी चिकित्सक और कार्मिक पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। यहां सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली। इस दौरान जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. तिलक राज, जेपी व्यास, कौशल शर्मा और श्याम सिंह हाडला आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views