Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हरियाली सावन की धूम, विजयलक्ष्मी को मिला तीज अवॉर्ड

हरियाली सावन की धूम, विजयलक्ष्मी को मिला तीज अवॉर्ड

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
3 अगस्त 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

हरियाली सावन की धूम, विजयलक्ष्मी को मिला तीज अवॉर्ड

बीकानेर । रंगा महिला मंडल द्वारा रविवार को हरि हैरिटेज में सावन तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित युवतियों व महिलाओं ने संगीत की धुन पर जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा देवी, राजकुमारी, सरोज ने दीप प्रज्वलन की। इसके बाद महिलाओं ने राजस्थानी सावन के गीतों पर नृत्य कर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम से जुड़े मोनिका, योगेश्वरी, नंदनी ने बताया कि सावन थीम पर मेंहदी डांस, नींबू दौड़, म्यूजिकल चेयर, सिंगिग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रेयांश, वसुधा, प्रियांशी, दक्ष द्वितीय स्थान पर यशश्वी, कौस्तुभ, समृद्धि , देव और तृतीय स्थान पर वसुधा, मैत्रिका, शिवांश, अंशु और इशिता रही। इसके अलावा बेस्ट ड्रेस में विजयलक्ष्मी को सावन तीज का अवॉर्ड दिया। कार्यक्रम से जुड़े उमा, योगिता, ज्योति ने बताया कि सावन का महीना भोलेनाथ के साथ महिलाओं का प्रिय महीना होता है। इस पूरे महीने महिलाएं खुलकर आनंद लेती है। इस दौरान ज्योति, शशि, सोदरा, इंद्रा, रुखमन, मोना ने अपने बचपन की यादें साझा कर अनुभव शेयर किए । मंच का संचालन प्रीति, अनंता ने किया। प्रतियोगिता मंडल में सीमा, वर्षा, कीर्ति, दीपिका, भूमिका, हिमांशी की रही ।


a

https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments