Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अब स्कूल में ही होगा बच्चों के 'आधार' का बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ला रहा नई व्यवस्था


सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
21 जुलाई 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

अब स्कूल में ही होगा बच्चों के 'आधार' का बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ला रहा नई व्यवस्था

Internet media 

नयी दिल्ली: UIDAI स्कूलों के माध्यम से बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने की परियोजना पर काम कर रहा है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 7 करोड़ से अधिक बच्चों ने आधार के लिए अपना बायोमेट्रिक्स अपडेट नहीं कराया है. बता दें कि 5 वर्ष पूरा करने के बाद बच्चे को बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है.
भुवनेश कुमार ने कहा, "यूआईडीएआई स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की सहमति से बच्चों के बायोमेट्रिक्स को अपडेट करने की परियोजना पर काम कर रहा है. हम इस समय इस तकनीक का परीक्षण कर रहे हैं. यह 45-60 दिनों में तैयार हो जाएगी."
क्यों कराना है जरुरीः
बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा की सटीकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) का समय पर पूरा होना जरुरी है. यदि 7 वर्ष की आयु के बाद भी एमबीयू पूरा नहीं किया जाता है, तो मौजूदा नियमों के अनुसार, आधार संख्या निष्क्रिय की जा सकती है. यदि एमबीयू पांच से सात वर्ष की आयु के बीच किया जाता है तो यह निःशुल्क होता है. सात वर्ष की आयु के बाद अपडेट के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है.
कुमार ने कहा, "हम दूसरे एमबीयू के लिए स्कूलों और कॉलेजों से गुजरने की उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जो बच्चों के 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद की जाती है." वर्तमान में नवजात शिशुओं और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार उनके बायोमेट्रिक्स के बिना ही बनाया जाता है. इस परियोजना के तहत, यूआईडीएआई प्रत्येक जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजेगी. जिन्हें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ले जाया जाएगा.

इससे क्या फायदा होता हैः
अद्यतन बायोमेट्रिक के साथ आधार कार्ड होने से काफी फायदा होता है. स्कूल में प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण, छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करना, डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजनाएं आदि जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार के निर्बाध उपयोग को सुनिश्चित करता है.
भुवनेश कुमार ने कहा, "कई सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आधार बेहद जरुरी है. हम चाहते हैं कि बच्चों को सभी लाभ सही समय पर मिलें. स्कूलों के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं."
एमबीयू क्या है: बच्चों को 5 और 15 साल की उम्र में अपने आधार में अपने बायोमेट्रिक्स-फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो को अपडेट करना जरूरी है. इस प्रक्रिया को MBU कहा जाता है.



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments