नहीं छुट्टी, हुई वायरल
सोशल मीडिया ने फिर दिखाया आईना
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
7 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
नहीं छुट्टी, हुई वायरल
सोशल मीडिया ने फिर दिखाया आईना
अनुभवी पत्रकारों और न्यूज चैनलों व समाचार पत्रों को करनी पड़ी आवाज बुलंद - नही है सरकारी अवकाश, खुलेंगे सरकारी दफ्तर, कॉलेज-स्कूल
देशभर में सोशल मीडिया पर सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी को लेकर आधी अधूरी सूचनाओं के वायरल होने पर लोगों में एकबारगी गफलत फैल गई । समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों के दफ्तरों में टेलीफोन की घंटियां घनघनाने लगी। अनुभवी पत्रकारों ने तुरंत संबंधित विभागों को फोन कर असलियत जाननी चाही राजस्थान में
सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा- 7 जुलाई को नही हैं कोई अवकाश, कल वर्किंग डे, सभी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, बैंक सभी खुलेंगे।
कहा-आज ही मोहर्रम मनाया गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर 7 जुलाई मोहर्रम के अवकाश की खबर फैल रही थी। यहां तक की कुछ न्यूज पेपर की कटिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई । इससे तमाम सरकारी अधिकारी-कार्मिकों में अवकाश संबंधित गफलत फैलने लगी।
विचारणीय है कि सोशल मीडिया पर जन रुचि की बहुत सी सूचनाएं यदाकदा जब आधे अधूरे तथ्यों के साथ वायरल होती है तो लोगों में गफलत फैल जाती है। हालांकि खबरों की दुनिया से जुड़े अनुभवी पत्रकारों द्वारा ऐसी सूचनाओं को प्रमाणीकरण किए बिना पाठकों तक नहीं पहुंचाने की सीख बार बार पाठकों को दी जाती रहती है।
प्रभात खबर के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 2025 की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 7 जुलाई को कोई सार्वजनिक बैंक अवकाश नहीं है. इसका मतलब है कि देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, जब तक कि किसी राज्य विशेष में स्थानीय छुट्टी न घोषित की गई हो.7 जुलाई सोमवार को छुट्टी को लेकर कोई केंद्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा नहीं की गई है.
इससे साफ है कि कुछ राज्यों और क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर यह छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन सभी जगहों पर नहीं.
इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है और इसका 10वां दिन रोज-ए-आशूरा कहलाता है, जो इस्लामी समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस साल मुहर्रम का चांद 26 जून को देखा गया था और इस आधार पर 10वां दिन यानी आशूरा 6 जुलाई 2025 (रविवार) को पड़ रहा है. यानी रविवार को मुहर्रम का मुख्य दिन मनाया.
0 Comments
write views