एडीएम प्रशासन हुए नाराज, वजह थी इन शिविरों में विभागों के कार्यों की प्रगति कम रहना
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
3 जुलाई 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
एडीएम प्रशासन हुए नाराज, वजह थी इन शिविरों में विभागों के कार्यों की प्रगति कम रहना
ग्राम पंचायत डेली तलाई और सम्मेवाला का किया निरीक्षण*
*डेलीतलाई में पीएचसी भवन निर्माण की गति बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश, ढीले तारों को टीम भेजकर मौके पर कसवाए*
*दोनों शिविर में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति कम रहने पर एडीएम प्रशासन ने जताया असंतोष
*आगामी शिविरों में प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश*
बीकानेर, 03 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने गुरूवार को पूगल तहसील की ग्राम पंचायत डेली तलाई और सम्मेवाला में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा डेली तलाई में नई पीएचसी भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से होने की शिकायत पर कुमावत द्वारा मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर निर्धारित मानदण्डों के अनुसार कार्य में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। ग्राम वासियों द्वारा विद्युत के ढीले तारों के संबंध में अवगत कराने पर शिविर के दिन ही तारों को कसवा कर रिपोर्ट करने के निर्देश प्रदान किए गए।
एडीएम प्रशासन कुमावत ने जल संसाधन विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को कैंप स्थल पर विभागीय कार्यों की पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। श्री कुमावत ने पेंशनरों के शत-प्रतिशत सत्यापन करने, ग्राम पंचायत के बकाया सीमाज्ञान के प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने, खाद्य सुरक्षा में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने व अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने संबंधी कार्य अविलम्ब पूर्ण करने, शिविर में लाइट नहीं होने पर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी को शिविर के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की अवस्था में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को पौधों का शिविर में ही वितरण करने को कहा।
ग्राम पंचायत सम्मेवाला में एडीएम प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान ई-मित्र संचालक को शिविर में किए जाने वाले कार्यों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को व्यर्थ भटकना ना पड़े और एक ही स्थान पर समस्त सूचनाएं प्राप्त की जा सके। कुमावत ने कृषि विभाग के अधिकारी को ड्रिप औऱ फव्वारा सिस्टम की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर वितरण करने, पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को शिविर में निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित होने के निर्देश दिए। शिविर में जलदाय विभाग के कार्मिकों को कार्यों की पूर्ण जानकारी न होने पर श्री कुमावत द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा आगामी सभी शिविरों में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए।
दोनों ग्राम पंचायतों में विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रगति कम रहने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामावतार कुमावत द्वारा असंतोष जाहिर करते हुए शिविर प्रभारी को निर्देश दिए गए कि आगामी शिविरों में कार्यों में प्रगति लाई जाकर आमजन के अधिक से अधिक कार्य किए जाएं। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार अशोक पारीक तथा बीडीओ गोपा राम सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments
write views