Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एमजीएसयू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ स्वीकृत

एमजीएसयू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ स्वीकृत

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com 
  4 जुलाई 2025 शुक्रवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

एमजीएसयू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ स्वीकृत



एमजीएसयू में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ स्वीकृत

 महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय की पहल और कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित के प्रयासों से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत राजस्थान सरकार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मंदिर की स्थापना से विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत कार्मिकों को स्वास्थ्य संबंधी परिलाभ प्राप्त हो सकेंगे। बीकानेर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सक डाॅ. पुखराज साध ने स्वीकृति पत्र कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित को प्रदान किया। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार संबंधी सुविधा हेतु अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय से पत्रावली चलाकर इस संबंध में मांग प्रस्तुत की गई थी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के रूप में एक वरदान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई के साथ साथ अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. पुखराज को घन्यवाद ज्ञापित किया।  
 इसी अवसर पर सह अधिष्ठाता डॉ. प्रभुदान चारण ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर शहरी क्षेत्रीय सीमा से बाहर होने कारण यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ सदस्यों के आकस्मिक उपचार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई है। 

                  



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments