सावन का पहला सोमवार... गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार...
ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का केसर-दूध से अभिषेक किया
सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
14 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का केसर-दूध से अभिषेक किया
शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा कालेश्वर महादेव का सावन के प्रथम सोमवार को केसर युक्त दूध से अभिषेक किया गया। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया सवेरे 9:00 बजे पूरे सावन महीने में रुद्राभिषेक का आयोजन होता रहा है। पंडित संदीप व बसंत किराडू के नेतृत्व में हो रहा है। अभिषेक में शंकर महावीर शुभकरण गणेश राधा कृष्ण आनंद पप सा प्रहलाद महेश वह पीठ से जुड़े अन्य भक्ति भक्तगण अभिषेक में भाग ले रहे हैं।
✒️@Mohan Thanvi
✒️@Mohan Thanvi
शिखरबंद महादेव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक
प्रदेश की खुशहाली के लिए देवस्थान विभाग द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री शिखरबंद महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। इस प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर में दूध, दही, फल और पुष्प द्वारा विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। विभाग से निरीक्षक सोनिया रंगा के अतिरिक्त किशोर शर्मा, राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य, अभिषेक शर्मा, मोहन लाल, पुरुषोत्तम, कल्पेश शर्मा एवं महेश शर्मा मौजूद रहे।
विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी द्वारा बताया गया कि सावन के चारों सोमवार को विभाग की ओर से विभिन्न राजकीय एवं प्रन्यास के शिव मंदिरान में रुद्राभिषेक करवाया जाएगा।
जंगलेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल से अभिषेक व मेवे से अर्चन हुआ
कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम जंगलेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त में संत भावनाथ महाराज के सान्निध्य में गंगाजल एवं तीर्थो के जल से अभिषेक किया गया । मेवा मिश्री से अर्चन एवं गूगल कपूर आरती की।उपस्थित श्रद्धालुओं ने फल पुष्प अर्पित किए।
0 Comments
write views