रक्तदान शिविर के सभी कार्यकर्ताओं को "मौलाना सैयद अरशद मदनी सेवा सम्मान" से नवाज़ा
सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
14 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
रक्तदान शिविर के सभी कार्यकर्ताओं को "मौलाना सैयद अरशद मदनी सेवा सम्मान" से नवाज़ा
जमीअत उलमा-ए-हिन्द, शाखा बीकानेर की ओर से बीते दिनों खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर के सभी कार्यकर्ताओं को "मौलाना सैयद अरशद मदनी सेवा सम्मान" से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मौलाना इस्माईल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संचालन मौलाना फारुक क़ासमी ने किया ।
मौलाना ताज मोहम्मद ने संस्था के कार्य और उद्देश्य बताए।
मौलाना अकबर (32 हैड) ने समाज में फैली बुराइयों को दूर कर भाईचारे और मोहब्बत से रहने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मौलाना अकबर दंतौर, मौलाना इस्माईल, क़ारी साबिर, मौलाना मारूफ, हाफिज अब्दुल जलील, राशिद कोहरी, सैयद इमरान, अब्दुल कय्यूम ख़िलजी, हाफिज शोएब, हाफिज अजमल हुसैन, सईद नेताजी आदि के हाथों से कार्यकर्ताओं को मैडल व प्रशंसा पत्र दिए गए।
0 Comments
write views