bahubhashi.blogspot.com
30 जुलाई 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
'हरियालो राजस्थान-एक पेड मां के नाम बीकानेर देहात भाजपा ने एक दिन में लगाए हजारों पौधे
प्रधानमंत्री मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' के विजन को भजनलाल सरकार के साथ संगठन भी आगे बढ़ा रहा है– श्रवण बगड़ी।
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अगुवाई में आज हरियालो राजस्थान,, वन एवं पर्यावरण अभियान, का एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में आज प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी की उपस्थिति में एक दिन में हजारों पेड़ लगाए गए नोखा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में 1100 पौधारोपण, श्री कोलायत विधानसभा के हदा मण्डल के झझू में 1100 पौधारोपण, खाजूवाला विधानसभा के बीछवाल मण्डल के पेमासर गांव में 1100 पौधारोपण किया गया। प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा पेड़ हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ ही पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा हरियाली तीज के अवसर पर एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शहर-शहर और गांव-गांव आयोजन हो रहे हैं बीकानेर में लगने वाले सभी पौधों की नियमित देखभाल करने के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है साथ ही कहा कि पर्यावरणीय अनुकूलता के अनुसार प्रजातियों के पौधे लगाए जाएं, जिससे उन्हें आसानी से संरक्षित किया जा सके। जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात श्याम पंचारिया, पूर्व विधायक श्री बिहारी लाल बिश्नोई, जिलामहामंत्री कैलाश बिश्नोई, दिलीप सिंह राजपुरोहित, तोलाराम कूकना, प्रवक्ता महेंद्र ढाका,एसीएफ पूजा पंचारिया, रेंजर विक्रम सिंह मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता और प्रकृति प्रेमी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments
write views