Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : सभी विभागों के अधिकारी आज शिविर स्थल गुसाईंसर में, 8 जुलाई को आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

बीकानेर : सभी विभागों के अधिकारी आज शिविर स्थल गुसाईंसर में, 8 जुलाई को आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  
प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
7 जुलाई 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : सभी विभागों के अधिकारी आज  शिविर स्थल गुसाईंसर में, 8 जुलाई को आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  
प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

बीकानेर, 6 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 8 जुलाई के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुसाईंसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के अवलोकन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना कर लें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को तथा शिविर से संबंधित विभागों के लाभार्थियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मेडिकल टीम, सुरक्षा, बैठक, ब्रांडिंग, डायस सहित प्रत्येक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोमवार तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय में रखते हुए कार्य करें तथा किसी प्रकार की समस्या आए, तो तत्काल सूचित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments