bahubhashi.blogspot.com
8 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
स्कूल पर बिजली चोरी के आरोप में 13.90 लाख का जुर्माना
होटल में भी पकड़ी बिजली चोरी, ₹597043 का जुर्माना
Internet media
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक स्कूल बिजली चोरी के मामले में चर्चा में आ गया। देखते ही देखते ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई की एक स्कूल में बिजली चोरी पकड़ी गई है और करीब 14 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने चौमूं में छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता सतर्कता बीएल शर्मा के निर्देशन में की गई ।
जानकारी के मुताबिक कार्यवाही में सतर्कता शाखा को बड़ी कामयाबी मिली है। SGR स्कूल उदपुरिया, श्री राधे कृष्णा होटल, गोविन्दगढ़ में बिजली चोरी पकड़ में आई। बताया गया है कि इस दौरान SGR स्कूल की वीसीआर भरकर 13.90 लाख का जुर्माना लगाया गया । इसी प्रकार गोविन्दगढ़ में श्री राधे कृष्णा होटल पर ₹597043 का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा गोविंदगढ़ हवेली होटल की जांच के दौरान ₹154391 का जुर्माना लगाया । इतना ही नहीं वरन् कार्रवाई को और आगे अंजाम देते हुए दो अन्य जगहों पर भी चोरी पकड़ते हुए 1,12,655 का जुर्माना लगाया।
0 Comments
write views