Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महावीर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन




खबरों में बीकानेर 

महावीर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन













महावीर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन

बीकानेर 

आज 01.04.2025 को सर्किट हाऊस के सामने स्थित भगवान महावीर पार्क में णमोंकार मंत्र की ध्वनि गुंजायमान हुई। इस अवसर पर जैन महासभा बीकानेर द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित हुए। विमोचन के अवसर पर विधायक महोदय जेठानन्द व्यास ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास मानव मात्र को करना चाहिए। 
जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर 9 अप्रेल को महावीर प्रार्थना का कार्यक्रम स्थानीय जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रात्री 8 बजे से 9 बजे तक व शोभा यात्रा 10 अप्रेल को प्रातः 7:30 बजे दो अलग-अलग मार्गों ,जैन जवाहर विद्यापीठ, भीनासर एवं दिगम्बर नसियां जी बीकानेर से प्रारम्भ होकर गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर गोगागेट 9:30 पहूँचेगी। गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में ही मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जैन समाज के साधुसाध्वी एवं चरित्र आत्माओं के सानिध्य में सभा का आयोजन होगा। इस अवसर पर जीतो के नवनियुक्त अध्यक्ष जयचन्द लाल डागा ने बताया कि 9 अप्रेल को नवकार मंत्र का सामूहिक जाप व 10 अप्रेल को सामुहिक एकासन के भी कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

Post a Comment

0 Comments