खबरों में बीकानेर
अवधूत संत पूर्णानंद महोत्सव संपन्न, छप्पन भोग की झांकी, भण्डारे का हुआ आयोजन

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
बीकानेर। भीनासर स्थित सेठ बंशीलाल राठी की बगीची में अवधूत संत की 59वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महोत्सव छप्पन भोग की झांकी , भण्डारे के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर शिव पुराण वाचन श्याम सुंदर महाराज ने किया । सात दिन चले अनुष्ठानों के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया ।
0 Comments
write views