खबरों में बीकानेर
बीकानेर : टैलेंट एण्ड एयर शो में मॉडल हेलिकॉप्टर की रोमांचक उड़ान
बीकानेर : टैलेंट एण्ड एयर शो में मॉडल हेलिकॉप्टर की रोमांचक उड़ान
बीकानेर 7 दिसंबर 2024 शनिवार
टैलेंट एण्ड एयर शो का आयोजन शनिवार 7 दिसंबर को हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्यानिकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में किया गया । शो का आकर्षण उपस्थित जन समूह के सामने मॉडल हेलिकॉप्टर की उड़ान भरना रहा। इस प्रस्तुति ने बच्चों में रोमांच भर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के ज्ञान और विज्ञान विषयों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का काम करती है।
प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि नन्ही-नन्ही बालिकाओं ने कालबेलिया सहित घूमर और थाल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
एसटीइएम एज्यूकेटर एवं ऐरो मॉडेलर गणेश सियाग और उनकी टीम ने हैलिकॉप्टर, हवाई जहाज के विभिन्न मॉडल प्रदर्शित कर उनकी कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया। साथ ही एयर शो के दौरान हैलिकॉप्टर को उड़ान भरते हुए दिखाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। जिनमें राष्ट्रभाषा सप्ताह के तहत भाषा ज्ञान , रामपुरिया गांव में पुरानी सामाजिक सभ्यता को दिखाया गया। फूड कोर्ट में चाट, पकौड़ी, पुचके पापड़ी सहित खाने-पीने की स्टालें अतिथियों ने चखकर बच्चों की पाक कला को सराहा।
0 Comments
write views