Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : म्यूजिकल ग्रुप बॉस विक्की की प्रस्तुति सदाबहार गीत संगीत रविवार शाम को




खबरों में बीकानेर 



बीकानेर : म्यूजिकल ग्रुप बॉस विक्की की प्रस्तुति सदाबहार गीत संगीत रविवार शाम को

बीकानेर : म्यूजिकल ग्रुप बॉस विक्की की प्रस्तुति सदाबहार गीत संगीत रविवार शाम को



खबरों में बीकानेर 































बीकानेर। बॉस विक्की सैनी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से दिनांक 8/12/20-24 रविवार की संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक नये पुराने सदाबहार फिल्मों गीतों का गीत संगीत कार्यक्रम बीकानेर के नरेन्द्र सिंह ऑडोटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

 कार्यक्रम आयोजक श्रीमती विक्की बॉस ने  जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि नेमीचंद गहलोत होंगे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, कवि शिव दाधीच करेंगे। 


विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता अनिल पाहुजा, समाज सेवी सुशील यादव, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर, इं.राजेश सांखला, समाजसेवी एनडी कादरी, व्यवसायी एवं भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी एवं राजेन्द्र बोथरा होंगे। 

कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर गो सेवक देवकिशन चांडक होंगे। कलाकार अपने अपने गीतों की प्रस्तुतियां देगें। 
 

Post a Comment

0 Comments