खबरों में बीकानेर
वीडियो संडे : बाजार में भीड़, पोस्ट आफिस के पास जाम, जूनागढ़ में सैलानियों की बहार
बीकानेर 1 दिसंबर 2024 रविवार
रविवार छीट्टी का दिन और मौसम अनुकूल होने के कारण सुबह 10-11 बजे से ही बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही बढ़ी हुई है। फोर्ट स्कूल और अन्य प्रतियोगी परीक्षा सेंटरों के बाहर भी परीक्षार्थियों के जमघट के कारण लोगों को आवाजाही में समझौता करना पड़ा।
जूनागढ़ के बाहर तक लोगों की आवाजाही और वहां लोग खड़े होने की वजह से भी उस ओर से निकलने वाले वाहनों को अन्य दिनों की अपेक्षा फिलवक्त तक परेशानी सामने आई लेकिन बड़ा हनुमान जी मंदिर से लेकर हैड पोस्ट ऑफिस चौराहे तक तो एकबारगी जाम की स्थिति बन गई लगभग 12.30 - पौने 1:00 बजे से यह जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही।
उधर मॉडर्न मार्केट से तोलियासर भैरूंजी गली मार्केट की ओर जाने वाली सड़क पर गर्म कपड़े चादर आदि के विक्रेताओं के द्वारा फुटपाथ से सड़क तक माल लगाकर दुकान सजाने के कारण उस ओर से निकलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments
write views