*खबरों में बीकानेर*
📝
राजस्थान : वसुंधरा राजे के एक बयान से बढ़ने लगा राजनीतिक कोलाहल !
Jaipur /
RR Bikaner
उप चुनाव की गहमागहमी के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के एक बयान से राजस्थान का मंद पड़ता राजनीतिक कोलाहल एकाएक बढ़ता लग रहा है। वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर अकाउंट) पर अपनी पोस्ट में एक शायरी और एक फोटो लगाई और इसके बाद राजनीतिक कोलाहल में इस शायरी के कई मायने गूंजने लगे। उन्होंने लिखा- बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं…।
राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस शायरी के जरिए राजे ने तीखे तेवर के साथ निशाना साधा है। साथ ही उनके दिल में छिपा दर्द भी बाहर आ गया है।
उनके बयान से राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं के नए पहलू स्वर पाते लग रहे हैं।
बताते चलें कि पूर्व सीएम राजे ने 23 नवंबर को रात 10 बजकर 10 मिनट पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इस में इस शायरी के जरिए राजे ने कई निशाने साधे हैं। चर्चा यह भी है कि वसुंधरा जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। इस पोस्ट के साथ उनके द्वारा शेयर की गई खुद की एक फोटो से भी राजनीतिक गलियारों में उनके तीखे तेवरों को सामने रखा जा रहा है।
0 Comments
write views