*खबरों में बीकानेर*
📝
बीकानेर : स्कूल आफ लॉ के 75 विशेष कार्यक्रमों का आगाज संविधान दिवस पर होगा
एमजीएसयू के संविधान पार्क में कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में होगा
बीकानेर
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के स्कूल आफ लॉ की ओर से संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित संविधान पार्क में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे साल भर 75 कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें संविधान के विभिन्न पहलुओं पर भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता परिचर्चाऐं नुक्कड़ नाटक सेमिनार एवं वर्कशॉपआदि कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में सबसे पहले संविधान पार्क का निर्माण किया गया था जिसमें विद्यार्थियों को भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां संविधान पार्क में उपलब्ध कराई गई है साथ ही अशोक चक्र को भी स्थापित किया गया है।
स्कूल ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर डॉ रविंद्र मंगल ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थी अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी भी भाग लेंगे।
0 Comments
write views