Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली में मिस्ट्री ब्लॉस्ट !






- दिल्ली में मिस्ट्री ब्लॉस्ट !


*खबरों में बीकानेर*




-


-

दिल्ली में मिस्ट्री ब्लॉस्ट !

नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2024 


 दिल्ली के प्रशांत विहार रोहिणी में रविवार को हुए मिस्ट्री ब्लास्ट की वजह से इलाके में सनसनी सी फैली है । वहीं जांच एजेंसियां ब्लॉस्ट की मिस्ट्री को सुलझाने की प्रयासों के जुटी हुई है । घटना रविवार को हुई थी। तेज धमाका दूर तक गूंज गया था लेकिन गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

 मिस्ट्री यह बनी हुई है कि घटनास्थल से सफेद पाउडर बरामद किया गया लेकिन किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर, मेटल या कोई इनेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला । यही कारण है कि जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को मिस्टीरियस ब्लास्ट यानी रहस्यमयी
धमाका करार दिया है।

 अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार धमाका हुआ? इसकी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में है कि ब्लास्ट के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

इसकी फॉरेंसिंक जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर धमाके के लिए किस विस्फोटक का यूज किया गया था।

 दिल्ली पुलिस ब्लास्ट साइट के आस-पास के कई किलोमीटर तक के सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे जानकारी मिल सके कि बम किसने रखा था। ब्लास्ट के आस-पास का मोबाइल का डंप डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा है, जिसके जरिए ब्लास्ट पर संदिग्ध फोन नंबर जो एक्टिव थे उसका पता लगाया जा सके।

विदित है कि संडे को रोहिणी के प्रशांत विहार में स्थित एक सीआरपीएफ स्कूल के बाहर दीवार के पास धमाका हुआ था। इससे पूरे इलाके में धुआं फैल गया। धमाके का वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि पहले बम ट्रिगर हुआ, धुआं उठा और फिर तेज धमाका हो गया।

Post a Comment

0 Comments