-सुंदर शहर : चूहों के हुडदंग में पार्क सफाई को तरसता, ये पहुंचे श्रमदान करने
सुंदर शहर : चूहों के हुडदंग में पार्क सफाई को तरसता, ये पहुंचे श्रमदान करने
रतन बिहारी पार्क में श्रमदान-
रविवार 29/9/24 KEM रोड स्थित रतन बिहारी पार्क के एक हिस्से पर टीम ऑवर फॉर नेशन ने श्रमदान किया। श्रमदान के लिये मुख्य द्वार के साथ ही बना बच्चों का पार्क चुना गया।
पार्क की हालत ये है कि वहाँ बच्चों के खेलने की बात तो दूर बच्चे उस पार्क में प्रवेश भी नहीं कर सकते है। पूरा पार्क क्षेत्र कचरे और झाड़ियो से अटा पड़ा है। चूहों की इतनी बिल है कि वहाँ चलना भी दुर्भर है।
सफ़ाई में नगर निगम कि टीम भी साथ थी। महिला कर्मचारी चूहों के बार बार इधर उधर भागने से भयभीत थी।
एक ट्रॉली भर कचरा निकाला गया पर परिसर अभी भी बहुत बुरी हालत मैं है.
बच्चों के सारे झूले इत्यादि टूटे पड़े हैं। पार्क से टूटी हुई शराब की बोतलें एवं आसपास के लोगों द्वारा डाला गया कचरे का ढेर हटाया गया।
पार्क तो वहाँ काम आ नहीं रहा। इस जगह को अच्छा करके किसी अन्य काम जैसे वहाँ घूमने वालों के लिए खूबसूरत स्थल में बदला जा सकता है। पीछे मंदिर की खूबसूरत बिल्डिंग का व्यू . KEM रोड की तरफ़ से दीवार हटा कर शिमला झील की तरह चौगान बनाया जा सकता है। पिलर लगा कर वाहनों का प्रवेश रोक जाये पर दीवार ना हो। बैठने के लिए शेड और साफ़ सुथरा परिसर हो।
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठी,मानक व्यास, मो हसन, सोनी शर्मा,सुशील यादव, बसंत, नरेश गुरेज़ा ,गजेंद्र सरीन, आदित्य बिहानी, पल्लव मुखर्जी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गुरमोहन सेठी,, वंदना शर्मा,चित्रांश वत्स,रामहंस मीना,शक्ति सिंह, रमेश उपाध्याय व् अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment
write views