Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

बीकानेर, 27 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 'टूरिज्म एंड पीस' थीम के साथ शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बीकाजी की टेकरी पर साफ-सफाई अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम के कार्मिकों के अलावा पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक महेन्द्र कुमार निम्हल, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा और शंकर हर्ष मौजूद रहे। इस दौरान मेरा बीकानेर मेरा सहयोग अभियान के तहत आमजन को शहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया। 
राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को ही जूनागढ़ तथा राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में देशी और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी में लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे रोबीलों श्याम जोशी एवं श्याम कल्ला के साथ पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

Post a Comment

0 Comments