Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रोटरी भवन बीकानेर में रक्तदान शिविर का आयोजन




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________




रोटरी भवन बीकानेर में रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी के नए सत्र 2024 25 के प्रथम दिवस 1 जुलाई 2024 को रोटरी भवन बीकानेर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 
      रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील सारडा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।। जिसमें इनर व्हील क्लब ,रोटरी क्लब आध्या व रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्व दान में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ ।
       रोटरी क्लब बीकानेर के सचिव रोटेरियन मुकेश बजाज ने बताया रोटरी क्लब बीकानेर व इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पवनपुरी हनुमान मंदिर व शास्त्री नगर हनुमान वाटिका में करीब 50 पौधों का आज वृक्षारोपण किया गया इस प्रोजेक्ट में इनर व्हील क्लब अध्यक्ष कल्पना कोचर ,सचिव ज्योति मित्तल ,कुणाल कोचर, अमित चोपड़ा विजय थिरानी,संजय छिंपा , सुनील शारदा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments