*चैलेंजर ट्रॉफी: विनोद की घातक गेंदबाजी से कृष्णा स्पोर्ट्स फाइनल में*
बीकानेर, 14 जुलाई। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में धरणीधर खेल मैदान में चल रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कृष्णा स्पोर्ट्स ने विनोद कुमावत की घातक गेंदबाजी से सिडाना स्पोर्ट्स को 108 रन से हरा दिया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा स्पोर्ट्स ने 154 रन बनाए। इसमें गर्वित मोयल ने 56 रन और निर्मल बिश्नोई ने 28 रन का योगदान दिया। सिडाना स्पोर्ट्स की ओर से पंकज विश्नोई व अजय सियाग ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में 154 रन का पीछा करते हुए सिडाना स्पोर्ट्स की पूरी टीम विनोद कुमावत की घातक गेंदबाजी की बदौलत 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई। विनोद ने 4 ओवर में सिर्फ एक रन देकर छह विकेट लिए। कृष्णा स्पोर्ट्स के ही लक्ष्य अग्रवाल ने 2 विकेट लिए। मैच में राजेश और महेन्द्र पुरोहित ने अंपायर की भूमिका निभाई।
0 Comments
write views