Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

पुष्पवर्षा से हुआ कलश यात्रा का स्वागत, गौरक्ष धोरे पर प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



पुष्पवर्षा से हुआ कलश यात्रा का स्वागत, गौरक्ष धोरे पर प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा

बीकानेर। भीनासर स्थित श्रीनखत बन्ना मंदिर, गौरक्ष धोरा में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हुआ।

  सिर पर कलश लिए महिलाओं ने श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन के साथ कलशयात्रा निकाली। 

कलशयात्रा नखत बन्ना मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार गंगाशहर, मुरलीमनोहर मंदिर से वापस कथा स्थल गौरक्ष धोरा पहुंची। जगह-जगह कलशयात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। 

 श्री 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथजी महाराज की कृपा से गौरक्ष धोरा पीठाधीश्वर योगी रामनाथजी महाराज के सान्निध्य में कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने श्रीमद्भागवतजी का पूजन कर भागवत जी का महात्म्य सुनाया। 

 कथा का समय सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक रखा गया है और भक्तों के लिए बस की निशुल्क व्यवस्था और भोजन व्यवस्था भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments