Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार 7 को होगा



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार 7 को होगा

बीकानेर, 1 जुलाई। बीकानेर में जूनागढ़ के पीछे स्थित बीकानेर महिला मंडल विद्यालय के सभागार में 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलाकार एकत्रित होंगे। यहां अच्छी बारिश की कामना के लिए 15वें रंग मल्हार का आयोजन  किया जाएगा। 

 रंग मल्हार का आगाज वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मान विद्यासागर उपाध्याय की प्रेरणा से वर्ष 2009 में जयपुर से हुआ। 

 इस बार आर्टिस्ट एप्रन पहनकर चित्रकारी करेंगे। 

  कार्यक्रम संयोजक और युवा चित्रकार सुनील दत्त रंगा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद सभी कलाकार अपनी बनाई हुई कलाकृति पहनकर विद्यालय से जूनागढ़ तक हेरिटेज वॉक करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments