Type Here to Get Search Results !

रेलवे के अधिकारियों ने किया सेफ्टी ऑडिट इंस्पेक्शन







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



   
संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों ने किया सेफ्टी ऑडिट इंस्पेक्शन

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री आर. एस. रनोट के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों के दल ने संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन एवं आसपास स्थित रेल स्थापनाओं का सेफ्टी ऑडिट इंस्पेक्शन किया। 
मुख्यालय की टीम ने बीकानेर स्टेशन पर मंडल के अधिकारियों से संवाद करने के पश्चात स्टेशन स्थित आरआरआई टावर, रनिंग रूम व क्रू लॉबी का निरीक्षण कर वहां कर्मचारियों से संवाद किया। तत्पश्चात नजदीक स्थित प्वाइंट एंड क्रॉसिंग संख्या 111, रानी बाजार आरयूबी, लेवल क्रासिंग संख्या 261 स्पेशल के निरीक्षण के साथ बीकानेर- बीकानेर ईस्ट रेल खंड का दौरा किया। इसके बाद निरीक्षण दल ने लालगढ़ स्थित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन/ एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट वान ( एसपीएआरटी/ एआरएमई) का निरीक्षण कर आपात स्थिति में काम आने वाले उपकरणों और यंत्रों की स्थिति को जांचा और परखा। दल ने नापासर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। 
मुख्यालय के इस सेफ्टी ऑडिट टीम में श्री रनोट के साथ श्री एम.एम.मीणा /सीई(जी) 
श्री आर. खोईवाल/ सीएसई, श्री वैभव सिंह/सीएमपीई, श्री गौरव गौड़/ सीटीपीएम  
श्री जी.एन. झा /डिप्टी सीएमई(आरएस)
श्री मानवेन्द्र् सिंह/ डिप्टी् सीएसओ(इंजी.) बीकानेर आए। दल के निरीक्षण के समय मंडल से श्री रूपेश कुमार/ अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री मोहनलाल प्रजापत/ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी तथा मंडल के शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण दल ने शुक्रवार को बीकानेर- चूरू रेल मार्ग का गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर- प्रयागराज एक्सप्रेस से रियर विंडो इंस्पेक्शन भी किया।

 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 28.06.2024



बीकानेर में रोमांचक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का आयोजन




 बीकानेर 

डॉ. व्यास मेमोरियल फाउंडेशन, एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से, बीकानेर में एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का कार्यक्रम 29 जून 2024 को शाम 6:00 बजे बीकानेर के डूंगर कॉलेज मैदान में आयोजित करेगा।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies