Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________




  ______________________ ______________________ _______________________


बीकानेर। चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में हेल्थ कार्नर के तत्वाधान में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सौ से ज्यादा रोगियों की ब्लड शुगर,कॉलेस्ट्रोल,लिपिड प्रोफाइल,बीपी,यूरिक एसिड की नि:शुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में शुगर व मेडिसन स्पेशलिस्ट डॉ रित्विक अग्रवाल ने रोगियों को सलाह दी गई कि नियमित रूप से व्यायाम व पैदल चलने से शुगर सहित अनेक बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस मौके पर चिकि त्सकीय स्टाफ मोहित तंवर,पवन सारस्वत,विवेक अग्रवाल,रिजवान,पुखराज,शिव,ललित सेवग सहित अनेक जनों ने सहयोग किया। डॉ अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आएं मरीजों 6 जने हाई शुगर तथा 13 जने हाई कॉलेस्ट्रोल के मरीज पाएं गये।


Post a Comment

0 Comments