कल्पना कोचर होगी इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब बीकानेर की अध्यक्ष, ज्योति सचिव, शिबा कोषाध्यक्ष
श्री मति कल्पना कोचर रोटरी इंटरनेशनल की महिला विंग इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब बीकानेर की अध्यक्ष मनोनीत हुई है। कल्पना कोचर भाजपा नेता कुणाल कोचर की पत्नी है । कार्यकारिणी में श्री मति ज्योति मित्तल को सचिव पद की ज़िम्मेदारी दी गई है।शिबा सिंह को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है। रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब हमेशा से सामाजिक सरोकार के काम करता रहा है।
0 Comments
write views