Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूगल उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमदा निलम्बित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



पूगल उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमदा निलम्बित
   
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश

बीकानेर 29 जून । राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सिविल सेवा नियम, (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील ) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पूगल उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमदा को
 तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। 
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार डॉ खेमदा का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर रहेगा।
इस संबंध में जारी आदेश अनुसार पूगल उपखंड अधिकारी डॉ खेमदा (आर ए एस) के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच कार्यवाही विचाराधीन है।

Post a Comment

0 Comments