Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती-2022, पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन हेतु विचारित सूची जारी



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती-2022, पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन हेतु विचारित सूची जारी


जयपुर, 27 जून। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती 2022 के लिए कुल 5261 पदों पर भर्ती हेतु संबधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर 24 जून को ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे। भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 03.03.2024 को किया गया था। उक्त पदों हेतु योग्य अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।

ये सूचियों पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है, जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे।

विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in या www.rssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

 


Post a Comment

0 Comments