Type Here to Get Search Results !

डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार
























✍️

डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार

 2 हथियार, 5 जिंदा कारतुस, 03 लोहे की पाईप व 02 वाहनों को किया गया जप्त


               श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, व श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी, वृत चिड़ावा के सुपरविजन में श्री रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला द्वारा ग्राम खुडानिया मे डकैती की योजना बनाते हुए तीन मुलजीमानो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो हथियार मय पांच जिंदा कारतुस, तीन लोहे की पाईप हथौडेनुमा, लाल मिर्ची पाउडर, दो रस्सी, प्लास्टिक की टेप मय दो वाहनो को जप्त किया। 


घटना व कार्यवाही विवरण:- दिनांक 26.01.2024 को श्री रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी मण्ड्रेला मय श्री हरेन्द्र कुमार कानि 454 के पिलानी मर्डर केस में मुल्जिमान की तलाश हेतू पिलानी गया हुआ था जहा पर थानाधिकारी को जरिये मुखवीर सुचना मिली की खुडानियां गांव में महावीर राजपुत के मकान में 4-5 लड़के आये हुये है जो पिलानी कस्बे में स्थित किसी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार हो सकते है।

 इस इतिला पर थानाधिकारी ने थाना मण्ड्रेला पर जरिये टेलिफोन सूचना दी कि दो तीन कानि रवाना करे। थानाधिकारी मय श्री अनिल कानि 315, प्रवीण कानि 1468, विक्रम कानि 1265 तथा हरेन्द्र कानि 454 मय प्राईवेट वाहन के जाप्ता के वक्त 06.00 पीएम पर खुडानिया गांव में महावीर राजपुत के मकान से दुर खडे होकर साथी जाप्ता में से श्री हरेन्द्र कानि 454 को सादा वस्त्रो में महावीर राजपुत के घर के पास जाकर मुखवीर ईतिला के अनुसार जाकर देखने की हिदायत देकर रवाना किया गया । थानाधिकारी मय जाप्ता के वही पर खडे रहे ।

 करीब 20 मीनट बाद श्री हरेन्द्र कुमार कानि 454 ने वापीस आकर थानाधिकारी को बताया कि महावीरसिह के मकान पर पहुचा तो देखा कि छः लडके बैठे है जो आपस में एक दुसरे के साथ बात कर रहे है तथा दो गाडियां घर के अन्दर खडी है फिर मन कानी द्वारा मकान के पिछे जाकर उन लोगो की बात को सुनने की कोशिश की गई तो यह सभी आपस बात कर रहे थे कि आज रात्रि में कस्बा पिलानी में स्थित पैट्रोल पम्प को लूटेगे । लूट के दौरान कोई व्यक्ति आये तो उसके आखो मिर्ची डाल देगे तथा हाथ पैर बांध कर उसको लूट लेगे आदि सूचना से हमराह जाप्ता को अवगत करवाते हुवे बडी सुझबुझ से कार्यवाही करने की हिदायत देकर रवाना घर महावीर सिह के घर पहुचा जहा पर एक कार ईटीओस व एक पिकअप गाडी खडी दिखाई दी और घर महावीर सिह के अन्दर दिवार के पास छ व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर एकदम खडे होकर भागने लगे जिनमें से तीन लडके अन्धेरे का फायदा उठाकर दिवार फांद कर भागने में सफल हो गये तथा तीन व्यक्तियो को पकडा जाकर यहा बैठने का कारण पुछा तो तीनो ने बताया कि हम यहा पर आज कस्बा पिलानी में स्थित पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे थे अचानक आप यहा आ गये तो हमारे तीन साथी पोल खुलने की डर के मारे भाग गये । जिनसे भागने वालो का नाम पुछा तो तीनो ने बताया कि दीपू उर्फ दीपला पुत्र श्री योगेन्द्र जाति राजपुत उम्र 37 साल निवासी झेरली पुलिस थाना पिलानी जिला झुझुनू व महावीर सिह पुत्र श्री मदनसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी खुडानियां पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुझुनू व दिनेश उर्फ टिक्कू पुत्र श्री राजेन्द्र जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी थिरपाली बडी पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू थे ।


 थाना से तलब शुदा जाप्ता श्री धर्मपाल कानि 193 श्री अंकित कुमार कानि 1345 व श्री प्रदीप कुमार कानि 1395 मय प्राईवेट वाहन के मौके पर पहुच गया। आरोपीगण का नाम पता पुछा तो एक ने अमित उर्फ भांजा पुत्र श्री भागीरथ जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी लम्बोर बडी तहसील राजगढ जिला चुरू को चैक किया गया तो एक देशी पीस्तौल मिला जिसको चैक किया गया तो देशी पीस्तौल के मैगजीन लगी हुई है देशी पिस्तौल को चैक किया तो देशी पिस्तौल लॉड है जिसकी मैगजीन को चैक किया तो तीन जिन्दा कारतुस मिले व दुसरे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू पुत्र श्री राजवीर जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी थिरपाली बडी का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पहनी हुई पेन्ट की जेब में एक देशी कट्टा मिला जिसको चैक किया गया तो देशी कट्टा लॉड है जिसको खोल कर देखा तो पिस्तौल की बेरल में जिन्दा कारतुस मिला जिसके पैन्दा पर BMM व KF लिखा हुआ है तथा पहनी हुई पेन्ट की बाई तरफ की जेब में एक जिन्दा कारतुस मिला जिसको चैक किया गया तो पैन्दा पर BMM व KF लिखा हुआ है । सुनील उर्फ सोनू से उक्त द देशी कट्टा व कारतुस अपने पास रखने का लाईसेन्स /परमीट पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स /परमीट होना नही बताया । 

जिस पर दे देशी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतुस को एक पारदर्शी डिब्बा में शील मोहर कर डिब्बा पर मार्क B अंकित किया गया। तीसरे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सुनील प्रजापत पुत्र श्री रामतुलस जाति प्रजापत उम्र 40 साल निवासी थिरपाली बडी जिला चुरू का होना बताया जिसके पास एक लोहे का डंडा जिसके आगे हथोडा लगा हुआ मिला जिसको चैक किया गया तो लोहे के डंडा की कुल लम्बाई 03 फुट 10 सेन्टीमीटर है लोहे के डंडा के आगे लगे लोहे के हथोडा को चैक किया गया तो लोहे के हथोडा की कुल लम्बाई 10 सेन्टीमीटर व चौडाई 3 सेन्टीमीटर है। उक्त लोहे के डडां को एक कपडा की थेली में डालकर शील मोहर कर थैली पर मार्क C अंकित किया गया। मौका पर खडी टोयटो ईटीओस कार नम्बर आरजे 14 टी डी 8395 है जिसकी तलाशी ली गई तो गाडी के अन्दर एक लोहे का पाईप मिला जिसको चैक किया गया तो लोहे के पाईप के आगे हथोडा लगा हुआ है लोहे के पाईप की लम्बाई 3 फुट 10 सेन्टीमीटर व आगे लगे हथोडा की लम्बाई 10 सेन्टीमीटर व चौडाई 4 सेन्टीमीटर है उक्त लोहे के पाईप को एक सफेद कपडा की थैली में डालकर षिल मोहर कर थैली पर मार्क D अंकित किया गया।

 तथा गाडी के अन्दर तीन थैली प्लास्टिक की जिनमें पिसी हुई लाल मीर्ची पावडर भरा हुआ तथा एक रस्सी तथा एक प्लास्टिक टैप मिली उक्त पिसी हुई लाल मीर्ची पावडर की थैलीयों व रस्सी व प्लास्टिक टैप को एक कपडा की थैली में डालकर शील मोहर कर थैली पर मार्क E अंकित किया गया। गाडी के बारे में पुछा तो सुनील उर्फ रामतुलस ने अपनी होनी बताया तथा पीकअप गाडी नम्बर आरजे 10 जीबी 3112 को चैक किया गया तो गाडी के अन्दर एक लोहे का पाईप जिसके आगे हथोडा लगा हुआ मिला जिसको चैक किया गया तो लोहे के पाईप की कुल लम्बाई 3 फुट 10 सेन्टीमीटर व आगे लगे हथोडा की लम्बाई 10 सेन्टीमीटर व चौडाई 4 सेन्टीमीटर है उक्त लोहे के पाईप को एक सफेद कपडा की थैली में डालकर शील मोहर कर थैली पर मार्क F अंकित किया गया।


 तथा गाडी के अन्दर तीन थैली प्लास्टिक की जिनमें पिसी हुई लाल मीर्ची पाऊडर भरा हुआ तथा एक रस्सी मिली उक्त पिसी हुई लाल मीर्ची पावडर की थैलीयों व रस्सी को एक कपडा की थैली में डालकर शील मोहर कर थैली पर मार्क G अंकित किया गया। इस प्रकार आरोपीगणो द्वारा एक साथ ईक्कठे होकर मकान के अन्दर डैकेती की योजना बनाना व अपने कब्जा में अवैध हथियार व कारतुस तथा लोहे के पाईपो के आगे लगे हथोडो व गाडीयो में लाल मिर्ची पावडर व रस्सीयां व प्लास्टिक टैप रखना जुर्म धारा 399 , 402 भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने पर अभियोग संख्या 10/2024 धारा 399,402, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्ड्रेला जिला झुझुनू दर्ज किया जाकर तफ्तीश थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी के सुपुर्द की गई। 


गठित टीमः- 
1 श्री रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला 
2. श्री विजय कुमार एचसी 14 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
3. श्री सुमेर सिंह एचसी 2405 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
4. श्री सावरमल एचसी 2656 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
5. श्री धर्मपाल कानि0 193 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
6. श्री हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
7. श्री अंकित कुमार कानि0 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
8. श्री प्रदीप कुमार कानि0 1395 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
9. श्री कुलदीप कानि0 997 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
10. श्री प्रवीण कुमार कानि0 1468 पुलिस थाना पिलानी। 
11. श्री अनिल कुमार कानि0 315 पुलिस थाना पिलानी 
12. श्री विक्रम कानि0 1265 जिला विषेष टीम झुन्झुनू। 
विषेष योगदानः- 
1. श्री हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला 
2. श्री अनिल कुमार कानि0 315 पुलिस थाना सुल्ताना 
3. श्री प्रवीण कुमार कानि0 1468 पुलिस थाना पिलानी। 
4. श्री धर्मपाल कानि0 193 पुलिस थाना मण्ड्रेला। 

गिरफतारषुदा मुलजीमानो का विवरण मय आपराधिक रिकोर्डः- 
1. सुनील प्रजापत पुत्र श्री रामतुलस जाति प्रजापत उम्र 40 साल निवासी थिरपाली बडी थाना हमीरवास जिला चुरू
2. अमित उर्फ भांजा पुत्र श्री भागीरथ जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी लम्बोर बडी तहसील राजगढ जिला चुरू
3. सुनील उर्फ सोनू पुत्र श्री राजवीर जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी थिरपाली बडी थाना हमीरवास जिला चुरू। 
आपराधिक रिकार्ड मुलजीम अमित उर्फ भान्जाः- 
1. मु0न0 485/17.07.2023 धारा 307,427,34 भादस पुलिस थाना भाकरोटा जिला जयपुर पषिचम चालान:- 20.11.2022
2. मु0न0 246/24.0.2021 धारा 341,323,325,427,307,34 भादस पुलिस थाना पिलानी झुझुनु चालान:- 18.11.2021
3. मु0न0 307/18 धारा 323,341,427,325,34 भादस व एसी/एसटी एक्ट पुलिस थाना पिलानी जिला झुझुनु  
4. मु0न0 72/20.02.2016 धाारा 323,341,392 भादस पुलिस थाना चिडावा जिला झुझुनु चालानः- 06.03.2017
5. मु0न0 203/03.03.2016 धारा 380,457 भादस पुलिस थाना नयाषहर बीकानेर चालान:- 08.08.2016
6. मु0न0 221/12.06.2016 धारा 380,457 भादस पुलिस थाना नयाषहर बीकानेर चालान:- 09.07.2016
7. मु0न0 297/17 धारा 341,323,34 भास पुलिस थाना पिलानी जिला झुझुनु चालानलः- 03.11.2017 
8. मु0न0 83/17 धारा 459,307,120 बी भादस पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुझुनू चालान:- 22.11.2017
आपराधिक रिकार्ड सुनिल प्रजापतः- 
1. मु0न0 90/2015 धारा 420,467,468,471,474,120 बी भादस पुलिस थाना हमीरवास 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies