बीकानेर 1 दिसम्बर 23
*खबरों में बीकानेर*
( यह वीडियो गजनेर रोड स्थित एक कालोनी से सीए सुधीश शर्मा ने उपलब्ध करवाया है)
दिसंबर 2023 का पहला दिन शुक्रवार को बीकानेर पर अलसुबह से कोहरा कबिज है। शहर से बाहर निकलते ही कोहरा इतना घना की 1 मीटर आगे चल रही गाड़ी भी दिखाई देने में मुश्किल। और इधर कॉलोनियों में पास के मकान तक कोहरे में लिपटे हुए दिखाई दिए। पीबीएम अस्पताल के बाहर की ओर, बाजार में चाय की दुकानों व रैन बसेरों के आसपास और कुछ अन्य जगहों पर लोग अलाव तापते भी दिखे।
सुबह करीब 8:30 बजे खबर लिखे जाने तक घना कोहरा छाया रहा है। घने कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले शिक्षकों और बच्चों सहित विभिन्न कार्यों से घरों से बाहर आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आसपास के गांवों में बसों से अथवा निजी वाहनों से नियमित ड्यूटी पर अप डाउन करने वाले भी आज सुबह रोज की अपेक्षा कम नजर आए। रोडवेज की कुछ बसें तो ना के बराबर सवारियों के साथ रवाना होते देखी गई।
सुबह की नियमित सैर पर निकलने वाले लोग भी वरिष्ठ जन भ्रमण पथ, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, लक्ष्मी नाथ जी मंदिर पार्क आदि जगहों पर कम ही संख्या में दिखाई दिए।
0 Comments
write views