रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी
बीकानेर bahubhashi.blogspot.com
*खबरों में बीकानेर*
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ यार्ड में रेल अवपथन हो जाने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी:-
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
रद्द रेलसेवाएं
1.गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर दिनांक 01.12.2023 को रद्द रहेगी
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1.गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेल सेवा दिनांक 1.12.2023 को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा अबोहर से लालगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार
रीशेड्यूल रेलसेवा
1.गाड़ी संख्या 14704 , लालगढ़-जैसलमेर दिनांक 01.12.2023 को अपने निर्धारित समय 07:40 के स्थान पर 10:30 बजे रवाना होगी
मार्ग परिवर्तित रेलसेवा
1. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर - जयपुर रेल सेवा दिनांक 01.12.2023 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया नाल, लालगढ़ बाईपास,कानासर व लालगढ होकर संचालित होगी
0 Comments
write views