Type Here to Get Search Results !

कपिल मुनि मंदिर परिसर में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन




*खबरों में बीकानेर*




**



**


*खबरों में बीकानेर*

*साढ़े चार साल में ग्राम पंचायत चानी में 8 करोड़ 15 लाख रूपये से विभिन्न विकास कार्य हुए-ऊर्जा मंत्री भाटी*

*चानी में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास*

कपिल मुनि मंदिर परिसर में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

बीकानेर , 7 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को ग्राम पंचायत चानी में 8 करोड़ 15 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गत साढ़े 4 साल में विधानसभा कोलायत क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सुविधाओं का विस्तार करवाया गया है। ग्राम पंचायत चानी में उक्त अवधि में 8 करोड़ 15 लाख रूपये लागत के विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाएं गये है। 

उन्होंने आज चानी में 7•76 लाख लागत से निर्मित सार्वजनिक प्याऊ मय जलकुण्ड निर्माण, गां गोलरी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2•73 लाख रूपये की लागत से निर्मित सार्वजिक शौचालय निर्माण,स्कूल में 8•35 लाख लागत से बने सी सी ब्लाॅक चौक निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

 उन्होंने चानी में ही 35 लाख रुपए के लागत से बनी सीसी ब्लॉक रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही गांव ईदों का बाला के वार्ड नंबर 4 में 70•7 लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण व शौचालय मय जल कुंड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने गांव गोलरी की स्कूल में 40 लाख रुपए के लागत से बनने वाले चार कक्षा-कक्षों की आधारशिला रखी।


उसके बाद ऊर्जा मंत्री भाटी ने श्री कोलायत में कपिल मुनि मंदिर परिसर में नव स्वीकृत पुलिस चौकी का लोकार्पण किया।


इस अवसर पर कोलायत के वृताधिकारी पुलिस अरविंद बिश्नोई, कोलायत थाना अधिकारी बलवंत कुमार, जिला परिषद सदस्य मदनलाल मेघवाल, चानी सरपंच मोहनी देवी, कृषि उपज मंडी पूगल रोड के अध्यक्ष हजारी राम गेदर,पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मोहन दान उज्जवल, कोलायत के उप प्रधान रेवंत राम संवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies