Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वोटरलिस्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*


जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वोटरलिस्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन

मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की


बीकानेर, 28 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से मिलकर वोटर लिस्ट में नए जोड़े गए नाम, हटाए गए मतदाता और अन्य संशोधन कार्य का क्रॉस वेरिफिकेशन किया।


जिला निर्वाचन अधिकारी कलाल ने बंगला नगर में मतदाताओं से संपर्क कर वोटर लिस्ट में नए जोड़े गए नाम वाले मतदाताओं की जानकारी ली और आयु आदि के प्रमाण देखे। साथ ही नाम हटाए गए लोगों के परिजनों से भी बात की और मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दिन अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की भी अपील की ।

उन्होंने कहा कि बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिव बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगला नगर में स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया और पानी, बिजली, छाया सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ उपस्थित रहे।
 


Post a Comment

0 Comments