Type Here to Get Search Results !

रेलयात्री ध्यान दें : फुलेरा से जुड़ी 50 ट्रेनें रद्द ! बीकानेर से जुड़ी अनेक ट्रेनें प्रभावित






*खबरों में बीकानेर*














*खबरों में बीकानेर*

रेलयात्री ध्यान दें : फुलेरा से जुड़ी 50 ट्रेनें रद्द ! बीकानेर से जुड़ी अनेक ट्रेनें प्रभावित 

नोटः- संबंधित यात्री यात्रा करने से पहले 139 या रेलवे की वेबसाईट एवं NTES पर गाडी की स्थिति जान लें

*फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं फुलेरा यार्ड में कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी*

 जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 05615, उदयपुर-गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 29.10.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
3. गाडी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
4. गाडी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
5. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
6. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
7. गाडी संख्या 09729, जयपुर-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक 
(04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
8. गाडी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक 
(04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
9. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
10. गाडी संख्या 12196, अजमेर- आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
11. गाडी संख्या 12395, राजेन्द्र नगर पटना-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
12. गाडी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्दरनगर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
13. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
14. गाडी संख्या 12466, भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
15. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
16. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
17. गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
18. गाडी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
19. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
20. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 




21. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
22. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
23. गाडी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 30.10.23 एवं 02.11.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
24. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 29.10.23, 31.10.23 एवं 03.11.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
25. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
26. गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 30.10.23, 01.11.23 एवं 04.11.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
27. गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 एवं 03.11.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
28. गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
29. गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
30. गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
31. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 एवं 01.11.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
32. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 एवं 02.11.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
33. गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
34. गाडी संख्या 19620, रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
35. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
36. गाडी संख्या 19712, भोपाल- जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
37. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
38. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
39. गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 02.11.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
40. गाडी संख्या 20474, उदयपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 01.11.23 से 03.11.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।




 
41. गाडी संख्या 20913, राजकोट-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
42. गाडी संख्या 20914, दिल्ली सराय- राजकोट रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
43. गाडी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट रेलसेवा दिनांक 31.10.23, 02.11.23 एवं 
03.11.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
44. गाडी संख्या 20978, दिल्ली कैंट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23, 02.11.23 एवं 
03.11.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
45. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
46. गाडी संख्या 22978, जोधपुर- जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
47. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
48. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
49. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 17.10.23 से 03.11.23 तक (18 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
50. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 1810.23 से 04.11.23 तक (18 ट्रिप) रद्द रहेगी। 

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर स्टेषन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
3. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 30.10.23 से 02.11.23 तक 
(04 ट्रिप) जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह कोटा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
4. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर कोटा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
5. गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.10.23 से 02.11.23 तक (03 ट्रिप) आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 




6. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 02.11.23 तक (03 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
7. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
8. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 से 02.11.23 तक (04 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
9. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 01.11.23 एवं 03.11.23 को (02 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
10. गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 एवं 01.11.23 को (02 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
11. गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर -जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
12. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
13. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा - पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
14. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
15. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01.11.23 से 03.11.23 तक (03 ट्रिप) फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा - पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
16. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 02.11.23 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
17. गाडी संख्या 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
18. गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
19. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
20. गाडी संख्या 18208, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को (01 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 




21. गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
22. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 28.10.23 से 04.11.23 तक 
(08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
23. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा दिनांक 27.10.23 से 03.11.23 तक (08 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
24. गाडी संख्या 19573, ओखा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
25. गाडी संख्या 19574, जयपुर-ओखा रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
26. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
27. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 03.11.23 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। 
2. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-रतलाम होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। 
5. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-कोटा-चंदेरिया होकर संचालित होगी।




6. गाडी संख्या 12463, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 12464, जोधपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 18.10.23 से 03.11.23 तक 
(17 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी।
9. गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 18.10.23 से 03.11.23 तक 
(17 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
10. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 19.10.23, 26.10.23 एवं 
02.11.23 तक (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी।
11. गाडी संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 20.10.23 एवं 27.10.23 को (02 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
12. गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.10.23, 26.10.23, 28.10.23, 30.10.23, 01.11.23 व 02.11.23 को (06 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
13. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
14. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.10.23, 26.10.23, 28.10.23, 30.10.23, 31.10.23 एवं 02.11.23 को (06 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
15. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
16. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
17. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 03.11.23 तक (04 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
18. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 30.10.23 से 02.11.23 तक (04 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना-जोधपुर होकर संचालित होगी।
19. गाडी संख्या 18573, विशाखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) विशााखापट्नम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी।
20. गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) पुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी।




21. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 30.10.23 से 31.10.23 तक (02 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी।
22. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी- बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
23. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
24. गाडी संख्या 22452, चंडीगढ- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना- जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
25. गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी।
26. गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा दिनांक 19.10.23, 26.10.23 एवं 02.11.23 को (03 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
27. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 16.10.23, 23.10.23 व 30.10.23 को (03 ट्रिप) मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी।
28. गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को (01 ट्रिप) कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू डेगाना होकर संचालित होगी।
29. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
30. गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 01.11.23 से 02.11.23 तक (02 ट्रिप) झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू डेगाना होकर संचालित होगी।
31. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी रेलसेवा दिनांक 31.10.23 से 
01.11.23 तक (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
32. गाडी संख्या 14853/63/65, वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा दिनांक 19.10.23 से 
29.10.23 तक (11 ट्रिप) वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-लुनी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
33. गाडी संख्या 14854/64/66, जोधुपर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 18.10.23 से 28.10.23 तक (11 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-लुनी-मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
34. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 19.10.23 व 26.1.23 को (02 ट्रिप) मदुरै से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
35. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा दिनांक 22.10.23 व 29.10.23 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
36. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आणंद-गोदरा-रतलाम-दिल्ली होकर संचालित होगी।
37. गाडी संख्या 19407, अहमदाबाद-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 02.11.23 को (01 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आणंद-गोदरा-रतलाम-दिल्ली होकर संचालित होगी।
38. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-चूरू-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
39. गाडी संख्या 20939, अहमदाबाद-सुल्तानपुर रेलसेवा दिनांक 31.10.23 को (01 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अहमदाबाद-आणंद-गोदरा-रतलाम-दिल्ली होकर संचालित होगी।





40. गाडी संख्या 20940, सुल्तानपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.11.23 को (01 ट्रिप) सुल्तानपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रतलाम-गोदरा-आणंद-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।

*नोटः- यात्री यात्रा करने से पहले 139 या रेलवे की वेबसाईट एवं NTES पर गाडी की स्थिति जान लें।*
 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies