Type Here to Get Search Results !

नई शिवबाड़ी रोड और होटल वृंदावन में लगे रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान


बीकानेर की खबरें

नई शिवबाड़ी रोड और होटल वृंदावन में लगे रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान

सीधी-सट्ट 


🐯 








 ✍🏻 


नई शिवबाड़ी रोड और होटल वृंदावन में लगे  रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान 



बीकानेर।अग्रवाल समाज के युवा साथी स्व. सुनील अग्रवाल ‘सोनू’ स्व. गिरिराज अग्रवाल एवं स्व. गणेशदास अग्रवाल की पुण्य स्मृति में २ अप्रेल रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में आयोजित किया गया। जहां सर्व समाज की ओर से १६१ युनिट रक्त संग्रह किया गया। आयोजन से जुड़े हनुमान अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन ‘युवा इकाई’ अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व समाज की अन्य सहयोगी संस्थाओ ने इसमें भागीदारी निभाई। रक्तदान शिविर सुबह १० बजे आरंभ हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला।
 इस दौरान बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स के करीब १५ जवानों सहित बीएसएफ के डी.आई.जी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने भी रक्तदान किया और आई.पी.एस देवेन्द्र बिश्रोई भी साथ रहे। रक्तदान शिविर में २० महिलाओं और युवतियों ने भी रक्तदान किया। डॉ. मोहित बंसल, पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक से डॉ. अरुण भारती ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर श्री भगवान अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। हनुमान अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और इसे पुण्यदायक कार्य बताया।  


और इस कैंप में 👇
*151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

 बीकानेर के अनेक युवा रक्तदानी, छात्र-छात्राएं, टीचर्स और राज. पुलिस के जवान, मातृशक्ति और विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारी, कर्मचारियों ने नई शिवबाड़ी रोड  पर स्व. संगीता कँवर की छठी पुण्यतिथि पर पाँचवे रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाई। 

रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री लालेश्वर महादेव प्रन्यास के मठाधीश्वर स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज, सीजीएसटी उपायुक्त संजय कुमार राव और जयपुर ट्रैफिक पुलिस हैडक्वार्टर पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने दीप प्रज्वलन से की।  कुल 211 रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। जिसमें से कुल 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप मेहरा, डॉ. त्रिलोक मीणा और वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन एवं इंचार्ज जगदीश प्रसाद शर्मा सारस्वत, लैब टेक्नीशियन नरेन्द्र सिंघल एवं 8-10 अन्य टेक्नीशियन टीम के निर्देशन में रक्त संग्रह हुआ। शिविर में मुख्य आकर्षण राजकीय नेत्रहीन छात्रावसित विद्यालय से आएं छात्र रक्तदाता माणकचंद सोनी, बाबुलाल प्रजापत, कानाराम, हर्षदीप और वोकेशनल टीचर अमित जी मोदी आदि रहे।


 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies