✳️✴️🔆
*खबरों में बीकानेर*
✍️
निःशुल्क दवा व जांच योजना में बीकानेर अव्वल
बीकानेर, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में बीकानेर गत 7 माह से तथा निशुल्क जांच योजना में 4 महीनों से प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की प्रभावी मानिटरिंग और योजना की नियमित समीक्षा के चलते यह उपलब्धि हासिल की जा सकी है। आमजन को निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कियान्वित इन योजनाओं में बीकानेर की जनता को राहत मिल पा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि गत 4 वर्षों में 1 करोड़ 91 लाख से अधिक लाभार्थियों को 2 अरब 30 करोड़ रूपए से ज्यादा की निशुल्क दवाओं का वितरण कर लाभान्वित किया गया है। जिला दवाओं के भंडारण, वितरण, उपलब्धता, दवा केन्द्रों के संचालन, ऑनलाइन इंद्राज तथा प्रबंधन जैसे आठ बिंदुओं पर बनाई गई रैंकिंग में बीकानेर को 8.46 अंक हासिल हुए।
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 15 जांचें, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 37, जिला अस्पताल स्तर पर 56 तथा मेडिकल कॉलेज स्तर पर 90 तरह की जांचे बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। सटीक व गुणवत्तापूर्ण जांचों के चलते रोगों का डायग्नोसिस बहुत ही आसान हो गया है।
जिले में गत 4 वर्षो के दौरान साढ़े 28 लाख लाभार्थियों की 93 लाख से अधिक जांचें निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीकानेर जिला प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
0 Comments
write views