Type Here to Get Search Results !

वाह ! बीकानेर की इस ग्राम पंचायत के सभी परिवार चिरंजीवी बीमित



✳️✴️वाह ! बीकानेर की इस ग्राम पंचायत के सभी परिवार चिरंजीवी बीमित🔆













*खबरों में बीकानेर*

✍️

वाह ! बीकानेर की इस ग्राम पंचायत के सभी परिवार चिरंजीवी बीमित

सीलवा बनी जिले की पहली शत
प्रतिशत चिरंजीवी बीमित ग्राम पंचायत

बीकानेर । नोखा पंचायत समिति
की सीलवा ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत
शत-प्रतिशत पंजीकृत होने वाली पहली
ग्राम पंचायत बनने का गौरव हासिल
किया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद
कलाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी
स्वाति गुप्ता द्वारा मंगलवार को ग्राम
पंचायत की पेड कैटेगरी के समस्त 163
परिवारों का पंजीकरण पूर्ण करवाकर यह
उपलब्धि हासिल करवाई। 

इसके साथ ही
सीलवा के शत प्रतिशत नागरिकों को अब
इस योजना का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय
है कि योजना के तहत बीमित परिवार को
दस लाख रुपए तक की कैशलेस इलाज
सुविधा तथा प्रत्येक बीमित व्यक्ति के
लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
उपलब्ध करवाया जाता है। 

सीलवा में
कुल 624 परिवारों में से राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा योजना के तहत 424, एमएमएफ
के तहत 24 तथा कोविड एक्स ग्रेसिया
श्रेणी के 13 सहित कुल 461 परिवार
निशुल्क श्रेणी के हैं। वहीं 163 परिवार
पेड श्रेणी के हैं, जिन्हें 850 रुपए वार्षिक
प्रीमियम जमा करवाना होता है। 

उपखंड
अधिकारी ने बताया कि ऐसे परिवार जो
प्रीमियम जमा करवाने में असक्षम थे,
उनकी राशि स्थानीय भामाशाह नरसी
कुलरिया द्वारा उपलब्ध करवाई गई। इस
कार्य में सरपंच चंदना देवी, तहसीलदार
नरेंद्र बापेडिया, विकास अधिकारी कैलाश
पंचारिया, सहायक विकास अधिकारी
राजेश व्यास, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत, खूमचंद
नायक, एएनएम शारदा, एसीपी प्रभात
बारूपाल, ग्राम विकास अधिकारी
लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, परमेश्वर दैया,
ईश्वर राम आदि ने प्रभावी भूमिका निभाई।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies