Type Here to Get Search Results !

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की हुई बैठक


खबरों में बीकानेर




🌞




👇





औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की हुई बैठक

*गुणवतापूर्ण शिक्षा के दिए निर्देश*


बीकानेर, 18 नवम्बर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले की मॉडल स्कूलों, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास विद्यालय, आदर्श विद्यालय योजना एवं व्यावसायिक शिक्षा योजना आदि के बेहतर ढंग से संचालित किए जाने तथा गुणवत्ता प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर कलाल  ने कहा कि जिले में एकीकरण के तहत जो विद्यालय भवन रिक्त हो गए है। उनकी देखभाल एवं समुचित रख-रखाव संस्था प्रधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार विद्यालयों में भवन निर्माण के जो कार्य जिले में चल रहे है उसकी गुणवत्ता निर्धारित मापदंडों के अनुसार होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए। उन्होंने शाला दर्पण पर जिले की स्थिति को देख ब्लॉकवार अंकों की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले ब्लॉकों में सुधार के निर्देश दिए। विद्यालयों में शौचालय एवं पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्थाए रखने के निर्देश दिए
जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से ब्लॉकवार ड्रॉप आउट विद्यार्थियों के बारे मंे जानकारी ली और निर्देश दिए कि अगली बैठक में ड्रॉप आउट बच्चों और इन्हंे वापिस स्कूल में प्रवेशित बच्चों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने बाल-गोपाल योजना में दिए जाने वाले दूध पाउडर की सभी विद्यालयों में उपलब्धता और दूध पाउडर के बिलों के भुगतान के बारे में फीड बैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्हांेने इस योजना में आवश्यकतानुसार बर्तन की उपब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
*स्पष्टीकरण मांगा जाएं*- जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि कक्षा 5 से कक्षा 6 में, कक्षा 9 से 10ं में तथा कक्षा 11 से 12  में सत्र 2021-22 व 2022-23 में क्रमोन्नत विद्यार्थियों की संख्या के सही आंकडे़ उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी सीबीईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाए। उन्होंने कहा कि क्रमोन्नत विद्यार्थियों की सूचना अपडेट नहीं होना गंभीर है।
बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानंद सेवग ने जिले में संचालित मॉडल स्कूलों एवं कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास विद्यालय, सुदृढीकरण कार्य तथा गुणवत्ता प्रशिक्षण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रमेश चंद्र शर्मा, साक्षरता अधिकारी हेतराम सारण, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक कोलायत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies