खबरों में बीकानेर
🌞
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
पहलवानों का चयन 14 नवंबर को होगा
बीकानेर
14 नवंबर 2022 को 3:00 से 5:00 तक जस्सूसर गेट के अंदर बजरंग व्यायामशाला में प्रतियोगिता के आधार पर होगा पहलवानों का चयन
बीकानेर 13 नवंबर 2022 ।
बीकानेर जिला कुश्ती संगम के बैनर तले जस्सूसर गेट के अंदर बजरंग व्यामशाला में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा।
व्यामशाला के कृष्ण कुमार बिस्सा ने बताया कि राज्य स्तरीय सीनियर फ्री स्टाइल एवं एम एंड डब्ल्यू) ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक भीलवाड़ा में आयोजित होगी।
जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां ने बताया कि वर्ष 2002 में जन्मे हुए पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र हैं। कुश्ती बॉम 2003 से 2004 तक मेडिकल सर्टिफिकेट और पैरेंटल सर्टिफिकेट के साथ भाग ले सकते हैं। सभी पहलवानों को पासपोर्ट,आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और 2 फोटो की मूल और फोटो कॉपी लानी होगी। जिला कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला समेत अन्य पदाधिकारी एवं पहलवान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
-अनुसूची इस प्रकार है-
1. फ्री स्टाइल (एम) -57.61,65,70,74,79,86,92,97 और 125 किग्रा।
2. ग्रीको रोमन 55,60,63,67,72,77, 82.87.97 और 130 किग्रा।
3. फ्री स्टाइल (महिला) 50,53,55,57,59,62,65,68,72 और 76 किग्रा। नोट-वजन सहनशीलता 2 किलो
भवदीय-पहलवान महावीर कुमार सहदेव जिला कुश्ती संगम बीकानेर
0 Comments
write views