Type Here to Get Search Results !

बीकानेर की सभी प्रमुख खबरें एक साथ यहां देखें


खबरों में बीकानेर



🇮🇳




🙏







✍️


वेटरनरी विश्वविद्यालय
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हुआ प्रदर्शनी का आयोजन




बीकानेर 14 अगस्त। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मानने हेतु वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के प्रसार शिक्षा विभाग में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि देश की आजादी से पहले देश ने बटवारे के दर्द को झेला जिसमें लाखो लोगों को विस्थापित होना पड़ा था और बहुत से लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। उनके दर्द, पीड़ा एवं बलिदान की याद में 14 अगस्त को पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का सरकार का निर्णय लिया गया है। इस दिवस को मनाने को मुख्य उद्देश्य नवयुवकों, विद्यार्थियों एवं आमजन में देश की आजादी के दौरान हुए बलिदानों एवं त्याग को स्मृति में लाना है ताकि नवयुवकों में देश के प्रति प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना जागृत हो सके। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद किया एवं आजादी के इतिहास एवं शहीदों के बलिदान को याद किया। पशुपालन प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल सिंह पाल ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक आयोजित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विभाजन के दर्द को फ्लेक्स बैनर पर प्रदर्शन एवं चलचित्र के माध्यम से दर्शाया गया। जिसको विश्वविद्यालय में अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने देखा और उनके शहादत एवं त्याग को याद किया। सहायक आचार्य डॉ. देवी सिंह एवं डॉ. नीरज कुमार शर्मा का इस प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग रहा।


संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम : शहीदों को याद करना और प्रेरणा हासिल करना हमारा फर्ज़ 




बीकानेर । शहीदों को याद करना और प्रेरणा हासिल करना हमारा फर्ज़ है।  यह कहना था वरिष्ठ शाइर गुलाम मोहियूद्दीन माहिर का । वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी द्वारा अस्मत अमीन सभागार में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष उद्बोधन दे रहे थे।
संस्था अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने अतिथियों का स्वागत किया। 

संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन साहित्यकार डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ ने किया। केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार संजय पुरोहित, भाषाविद् मुफ्ती सद्दाम हुसैन, रंगकर्मी विजय शर्मा नवाचारी शिक्षक आनन्द पुरोहित ‘मस्ताना’ तथा सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल रऊफ राठौड़ को साहित्य, श्रीफल, अंगवस्त्र, नगद राशि एवं सम्मान पत्र मंचस्थ अतिथियों द्वारा भेंट किया गया। 

 मुख्य अतिथि साहित्यकार राजेन्द्र जोशी और विशिष्ट अतिथि सी. ए. सुधीश शर्मा ने विचार व्यक्त किए।  शिक्षिका तसनीम बानों, 
वरिष्ठ रंगकर्मी जीतसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
आभार वरिष्ठ लेखक आत्माराम भाटी ने आभार व्यक्त किया।

 आजादी गौरव महोत्सव मनाया 





बीकानेर 14 अगस्त 2022  पंडित धर्म कांटा के पास लोहा मंडी विकास समिति ने आजादी का गौरव महोत्सव मनाया।  अतिथियों ने  राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्प वर्षा की।   देशभक्ति गीतों का म्यूजिकल प्रोग्राम किया गया। जाकिर हुसैन नागौरी ने राष्ट्रीय गीत पेश किया। 
 वरिष्ठ नेता शशि शर्मा ने कहा देश के शहीदों को आजादी गौरव महोत्सव के माध्यम से हम सभी देशवासी श्रद्धांजलि देते हैं। 
साजिद सुलेमानी ,युसूफ नागौरी, फुसाराम,एन डी कादरी,अता हुसैन कादरी सहित बड़ी संख्या में लोहा मंडी के व्यापारी गण एवं मजदूर उपस्थित हुए। 




बीकानेर की सभी प्रमुख खबरें एक साथ यहां देखें

शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास, उद्घाटन
शास्त्री का स्वागत
 वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने पौधरोपण किया




मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : डॉ. कल्ला
बीकानेर, 14 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मुक्ताप्रसाद नगर में समग्र शिक्षा की ओर से मुख्यमंत्री विद्यादान कोष योजना के तहत बनने वाले 5 कक्षा कक्षा मय बरामदा और चारदीवारी कार्य का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 50.61 लाख रुपए व्यय होंगे।
 इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस क्षेत्र को विकास के दृष्टिकोण से उन्होंने गोद लिया हुआ है। 

स्कूल के प्रधानाचार्य जुगल हर्ष ने बताया कि 
इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने स्कूल परिसर में तैयार किए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। स्मार्ट टीवी पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।  

जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, रमसा के एडीपीसी गजानंद शर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, दिनेश शर्मा और संजय वशिष्ट आदि मौजूद रहे।


*शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण* इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कॉलोनी के सेक्टर 7 के होली गार्डन में पौधारोपण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और इनकी देखभाल करें। इस दौरान पूर्व न्यासी अरविंद मिढ्ढा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 


शास्त्री का स्वागत

बीकानेर  
            संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर संस्कृत युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होकर जयपुर से बीकानेर आगमन पर शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा का गोगा गेट के बाहर मोहल्ले वासियो तथा शहर के कर्मकांड,ज्योतिष व संस्कृत क्षेत्र से जुड़े लोगो ने स्वागत अभिनंदन किया गया | कार्यक्रम में शास्त्री को शॉल, साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम में पंडित लाला प्रसाद वैरागी ने कहा शास्त्री के सम्मान से बीकानेर का गौरव बढ़ा हैं शास्त्री जी सैकड़ों शिष्यों को तैयार कर रोजगार उपलब्ध करवाकर संस्कृति का संरक्षण किया है |
कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी दयानिधि तिवाड़ी,सांवरमल कछावा,धनराज गहलोत,राजेंद्र स्वामी,महावीर सांखी,गोपीकिशन स्वामी,राजेंद्र कुमार तिवाड़ी ,निर्मल काकड़ा, डॉ राजभरती शर्मा,कविता पारीक,पंडित हरीश पुरोहित,काशी प्रसाद तिवाड़ी,लक्ष्मी नारायण ओझा,अरुण मेहरा,नसीर हुसैन,महेश कुमार स्वामी,चंद्रकांत दूबे,दयाराम गौड़,मोहित बिस्सा,वेद प्रकाश शर्मा, नारायण आदि उपस्थित थे।





 वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने पौधरोपण किया

बीकानेर 14 अगस्त । बीकानेर जिला अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया मुख्य मार्ग पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर युवा विंग के जिलाध्यक्ष, कृष्णा सेठीया  जिला महामंत्री किशन अग्रवाल  जिला महामंत्री विजय बाफना  प्रदेश मंत्री मोहन सुराना , महिला इकाई अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 




             
     











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies