Type Here to Get Search Results !

गौवंश पर संकट : सरकार करे पुख्ता व्यवस्था, संतों ने दिया ज्ञापन


खबरों में बीकानेर


✍️




गौवंश पर संकट : सरकार करे पुख्ता व्यवस्था, संतों ने दिया ज्ञापन




बीकानेर। सर्व साधु सेवा समिति एवं पशुक्रूरता निवारण संघर्ष समिति व संतों द्वारा गौवंश पर आए संकट को दूर करने व लम्पी बीमारी से निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन कर पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा गया। बुधवार को महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज, महंत योगी सूरजनाथजी, महंत योगी रामनाथजी, महंत योगी दीपकनाथजी, शंकरपुरीजी महाराज व महंत योगी ओमनाथ जी की अगवाई में बीकानेर के साधु संतों ने जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि हजारों गौवंश की लम्पी वायरस से मौत हो रही है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पुख्ता व्यवस्था नहीं हो रही है। इसी संदर्भ में विशेष शिविर, विशेष दवा वितरण सहित अन्य राहत कार्य करवा कर गौवंश को बचाने की गुहार की गई। इस दौरान शंकरपुरी, महंत ओमनाथ, राजूनाथ, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत प्रवक्ता कर्णपाल सिंह, सूरजमाल सिंह नीमराणा, अनूप गहलोत, प्रेमसिंह, श्रवण सिंह सांखला, राजेन्द्र सिंह कक्कू, मोहरसिंह, कैलाश राजपुरोहित, श्रवणसिंह खारा, रघुनाथसिंह, विमला उपाध्याय ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।






🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies