6/recent/ticker-posts

सौम्य ने जीता ज़िला स्तरीय कूड़ो टूरनामेंट में गोल्ड मेडल


खबरों में बीकानेर











🇮🇳





🙏







✍️


सौम्य ने जीता ज़िला स्तरीय कूड़ो टूरनामेंट में गोल्ड मेडल 

सौम्य शर्मा अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल के साथ बना कूड़ो डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन 


कूड़ो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर द्वारा आयोजित 9वें ज़िला स्तरीय कैंप व टूर्नामेंट में शाना इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर के कक्षा छः के छात्र सौम्य शर्मा ने अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। 
शाना इंटरनेशनल स्कूल के डाइरेक्टर कमलेश चंद्रा ने बताया कि युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (KIFI) व कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF), जापान द्वारा स्वीकृत कूड़ो एसोसियेशन बीकानेर द्वारा श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिनाँक 19 से 21 के मध्य आयोजित त्रि-दिवसीय कूड़ो कैंप में शाला के विद्यार्थी सौम्य ने भाग लिया व ज़िला स्तर पर अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।


शाना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिन्सिपल पुष्पलता झा ने कहा कि टेक्निकल डाइरेक्टर रेन्शि प्रीतम सेन द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में राजस्थान कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो देवेंद्र विश्नोई व अतिरिक्त निदेशक मध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया अतिथि के रूप में शामिल रहें।

उल्लेखनीय है कि सौम्य एमजीएसयू में इतिहास विभाग की संकाय सदस्य डॉ॰ मेघना शर्मा के सुपुत्र हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये डॉ॰ मेघना ने कहा कि संतान की उपलब्धि किसी भी माँ के जीवन की सार्थकता और संपूर्णता को पोषित करती है।









10




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ