Type Here to Get Search Results !

घर-घर हुई एंटी लारवा एक्टिविटी राज्य टीटी में दोहरे कांस्य पदक


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️

*पुकार बैठकों में आगे बढ़ा मिशन अगेंस्ट डेंगू*
घर-घर हुई एंटी लारवा एक्टिविटी
राज्य टीटी में दोहरे कांस्य पदक 


बीकानेर, 17 अगस्त। जिला स्तर पर किए गए नवाचार पुकार के अंतर्गत मिशन अगेंस्ट डेंगू को आगे बढ़ाया जा रहा है । बुधवार को आयोजित लगभग 500 पुकार बैठकों में उपस्थित महिलाओं को एएनएम, आशा व चिकित्सकों द्वारा एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हीं के घर में एंटी लारवा एक्टिविटी की गई। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित पुकार बैठक में हिस्सा लिया। एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर मौके पर मच्छरों के विरुद्ध अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ एम ए दाऊदी मौजूद रहे।  
डॉ पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इस बार के पुकार अभियान को मिशन अगेंस्ट डेंगू पर केंद्रित किया गया। अन्य बातों के साथ-साथ मुख्यतः डेंगू के फैलने के कारण, उससे बचाव तथा डेंगू के लक्षण व उपचार के बारे में बात की गई। 
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिलेभर मेंं पुकार कार्यक्रम तथा घर-घर सर्वे द्वारा कुल 16,803 घरों की जांच की गई, 143 घरों में लारवा पाए गए, 933 पात्र खाली करवाए गए, पेयजल के 1,864 स्थानों पर टेमीफोस डाला गया, 2,253 स्थनो पर पानी ठहरा पाया गया जहां एमएलओ डालकर मच्छरों पर नियंत्रण किया गया। प्रत्येक गतिविधि में पुकार बैठक में आमंत्रित महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही।



👇

राज्य टीटी में दोहरे कांस्य पदक 

राजस्थान राज्य टेबल टेनिस द्वितीय रैंकिंग प्रतियोगिता 13 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक जोधपुर के चैनपुरा स्टेडियम में आयोजित हुई ।
इस प्रतियोगिता में बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी व सुहानी बांठिया ने दोहरे कांस्य पदक अपने नाम किए।

प्रियांश सिंह भाटी ने अंडर 17 बॉयज क्वार्टर फाइनल में जयपुर साई के शिवोम शर्मा को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर काँस्य पदक हासिल किया।
वही प्रियांश सिंह भाटी ने अंडर-19 में जयपुर के मानव गुप्ता को 3-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर काँस्य पदक हासिल किया ।
इस से पूर्व राजस्थान राज्य टेबल टेनिस प्रथम रैंकिंग जयपुर में प्रियांश सिंह भाटी ने दोहरे पदक जीत कर स्वर्ण हाशिल किया था तथा प्रियांशी ने रजत पदक हासिल किया था।
अरमान बांठिया ने काँस्य पदक हाशिल किया था।
अन्य परिणाम
अंडर 19 गर्ल्स में सुहानी बांठिया ने जोधपुर की सुनिधि दीवान को 3-2से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर काँस्य पदक हासिल किया।
वही महिला एकल में सुहानी बांठिया ने अजमेर की राधिका शर्मा को 4-3 को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर काँस्य पदक हासिल किया।
अंडर 15 बॉयज में अरमान बांठिया ने जयपुर के सौरभ कपूर को 3-2 से हार कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर काँस्य पदक हासिल किया।
अंडर 11 गर्ल्स में कृष्णा जोशी ने ग्रुप लीग मैच में नव्या यादव जयपुर व भुवन्या सिंह उदयपुर को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक हासिल किया।
इस प्रकार बीकानेर के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 6 कांस्य पदक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया।

खिलाड़ियों के साथ कोच अविनाश सिंह राठौड़ व टीम मैनेजर विजय सिंह भाटी इस प्रतियोगिता में साथ रहे।


बीकानेर जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव भंवर सिंह कांधल ने खिलाड़ियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies