Type Here to Get Search Results !

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रशस्ति पत्र वितरण


खबरों में बीकानेर




🇮🇳स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रशस्ति पत्र वितरण



बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मनाया अनूठा अमृत महोत्सव



लौहार कॉलोनी गंगाशहर में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया




भारत माता की आरती कर मनाया आजादी का महोत्सव , भाजपा नेता गोकुल जोशी ने घर-घर लगाए झंडे










🙏







✍️


*बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मनाया अनूठा अमृत महोत्सव* 
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस बार बीकानेर जिला उद्योग संघ ने एक नई पहल करते हुए नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव को मनाया गया । पचीसिया ने बताया कि जब भगवान किसी व्यक्ति को दिव्यांग बनाता है तो साथ ही उसमें एक ऐसी अदभुत शक्ति प्रदान करता है जिसके बल पर वह पूरे देश में अपना एक मुकाम हासिल करता है । अमृत महोत्सव में आशीर्वचन देते हुए दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि हम सबको स्वतंत्रता दिवस पर जागे हुए देश भाव को मरते दम तक जगाए रखना है और देश और देशवासियों की सेवा के लिए निरंतर प्रयास करने है ताकि देश के लिए शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि हमें हमारे दिलों में देश प्रेम को जगाए रखना है और देश के प्रति पूरे समर्पण के साथ देशवासी होने का फर्ज निभाना है ताकि भारत देश विश्व के सभी देशों में विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान बना सके । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम साबिर ने बताया कि देश के हर नागरिक को देश से उतना ही प्रेम करना चाहिए जितना इंसान अपने माता पिता से करता है । हमें अपने देश, राज्य और जिले की हर समस्या को अपना समझते हुए एकजुट होकर सामना करना होगा । विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि हमें एकजुट होकर वर्तमान में गायों में फैली लँपी बीमारी के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करना होगा तभी हम इस बीमारी पर काबू पा सकेंगे । भारत माता की रक्षा का संकल्प लेते हुए गाय माता की रक्षा का संकल्प लेना होगा । इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों एवं गायिका दीपिका खुड़िया ने देश भक्ति के गीतों, गजलों से उपस्थित सभी उद्यमियों का मन मोहा और श्रोताओं को अपने हुनर से मंत्र मुग्ध किया । साथ ही इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के प्रिंसिपल अल्ताफ अहमद का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर स्व सोभागमल बेगाणी की स्मृति में उनकी पत्नी त्रिशला देवी बेगाणी द्वारा अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया को अपनाघर हेतु 2 ट्राई साइकिल भेंट की गई । बीकानेर जिला उद्योग सँघ द्वारा प्रत्येक नेत्रहीन बच्चों को पानी की बोतल गिफ्ट दी गयी । 


 आज नागौरी लोहार समाज बीकानेर के मदरसा तालीमुल कुरान लौहार कॉलोनी गंगाशहर में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया |
 इमाम  ने ध्वजारोहण किया।  कॉलोनी के सदर सोकत  नागौरी लौहार समाज सचिव इकरामुदिन लौहार आयोजन कर्ता ER इमरान अली कुरबान थानेदार यासीन इंदौरी मोहसिन सलमान खाती ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता शमा ने की। 
 बच्चो ने देश भक्ति गीत के साथ साथ अपनी अलग अलग प्रस्तुतियां दर्शाई। कई गणमान्य उपस्थित रहे। 


भारत माता की आरती कर मनाया आजादी का महोत्सव , भाजपा नेता गोकुल जोशी ने घर-घर लगाए झंडे

बीकानेर। हर घर तिरंगा, घर- घर तिरंगा,आज़ादी के अमृत महोत्सव को आज पूरा राष्ट्र अभियान के माध्यम से महापर्व की तरह मना रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों साले की होली, झवरों का चौक, बारह गवाड़, सदाहफते, रत्तानियों का चौक, छोटा गोपालजी मंदिर, दम्मनियों का चौक में लगभग 500 घरों पर तिरंगा लगाया एवं पाँच हज़ार तिरंगों का वितरण शहरी क्षेत्र में किया गया। इस दौरान जोशी ने तिरंगे की महत्ता को समझाया एवं राष्ट्र भक्ति की चेतना जगायी। मुँधड़ो के चौक स्थित माता जी के मंदिर के पास अखंड भारत श्रेष्ठ भारत एवं भारत माता की आरती की गई, जहां स्वतंत्रता सैनानी गेवर चंद जोशी एवं रिखब दास बोड़ा सम्मिलित हुए। भारत माता की वंदना में डॉ.नारायण पुरोहित, भैरूरतन व्यास, प्रेमनारायण व्यास, सना महाराज 
,डॉ.सोम नारायण पुरोहित, दाऊ पुरोहित, जगदीश पुरोहित, शिव कुमार शर्मा, सूरज करण रंगा, राम कुमार शर्मा, एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित, श्रीपति नारायण, एडवोकेट कपिल नारायण, हर गोपाल चूरा 
मधु सुदन व्यास, पवन सेवग 
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ ) एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित आदि गणमान्यजन मौजूद थे


*आजादी का अमृत महाउत्सव- राजकीय शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल ध्वजारोहण*

बीकानेर 15 अगस्त 2022 देश आज आजादी का 75वा अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है आजादी के बाद देशभक्ति का जज्बा हर हिंदुस्तानी के दिल में अलग ही उत्सव के तौर पर नजर आ रहा है! बीछवाल शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर आज चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सरीन पवन चांडक पंकज कंसल द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत जन गण मन गाया गया देश भक्ति भावना से ओतप्रोत भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद के नारों से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र गुंजायमान हो गया इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीके सरीन द्वारा सभी स्टाफ सहयोगी सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी! ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के समस्त स्टाफ सदस्य रामदेव तरुण भाटिया जय राणा जयानी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता पाल व अन्य सभी केंद्र से जुड़े स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में एम आर एस मेंबर दिलीप गुप्ता पंकज कंसल बीछवाल उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक कृष्णा खत्री अनुज चांडक हनुश्री गुप्ता गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

एसकेआरएयूः स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रशस्ति पत्र वितरण

बीकानेर,15 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और मार्चपास्ट की सलामी ली। 



कुलपति प्रो सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा की आज, हमारा किसान परम्परागत तरीकों के साथ खेती की नई-नई तकनीकें अपना रहा है जिससे हमारे खेत, फसलों से लहलहा रहे हैं। जहां एक ओर कृषि वैज्ञानिक नए-नए शोध और अपने अनुभवों से किसानों को मार्गदर्शन उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों की व्यावहारिक परेशानियों को दूर करने के लिए भी प्रयासरत है।आजादी के बाद से लेकर अब तक, भारतीय कृषि की यात्रा, प्रेरणादायक रही है। कोरोना महामारी, मौसम की अनिश्चितता, मृदा स्वास्थ्य में गिरावट, वायुमंडलीय तापमान में वृद्धि, रसायन व कीटनाशको के दुष्प्रभाव जैसी चुनौतियों के बावजूद, खाद्यान्नों, फलों एवं सब्जियों उत्पादन मे काफी वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में सेंट्रल अकैडमी बीकानेर के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों पर ग्रुप डांस से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुलपति द्वारा मेरिटोरियस विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुलसचिव श्री कपूरशंकर मान, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, निदेशक प्रो. वीर सिंह, डॉ डॉ आर के जाखड़, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा सहित डीन, डायरेक्टर्स व अन्य कार्मिक मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ मंजु राठौड़ ने किया। 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी ध्वजारोहण किया गया।

*समारोह के पश्चात् हुआ पौधारोपण* 
आज ही के दिन विश्वविद्यालय के समारोह स्थल पर पौधरोपण भी किया गया। कुलपति प्रो. सिंह ने पहला पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की।











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies