Type Here to Get Search Results !

जैन पीजी कॉलेज, व्यापार उद्योग मंडल, स्वास्थ्य विभाग और इन्होंने हर्षोल्लास से मनाया 76 वां स्वतंत्रता दिवस


खबरों में बीकानेर





🇮🇳







🙏







✍️





जैन पीजी कॉलेज, व्यापार उद्योग मंडल, स्वास्थ्य विभाग और इन्होंने हर्षोल्लास से मनाया 76 वां स्वतंत्रता दिवस 

 
मरुधरा योग एवम पर्यावरण केन्द्र पर  स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर झंडारोहण 
श नंदराम यादव ने किया
मंच संचालन रफीक कादरी ने
किया  सभी ने राष्ट्रगान गाया। 


नागरिक विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर

 सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद् के 35 वें स्थापना दिवस तथा स्व जगदीश प्रसाद छंगाणी की पुण्य स्मृति में स्वाधीनता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 

रक्तकोष टीम के प्रभारी चिकित्सक कुलदीप मेहरा पी बी एम् अस्पताल बीकानेर ने रक्तदान की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी रक्तदाताओं को दी। परिषद् अध्यक्ष  जगदीश प्रसाद स्वामी ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया ।  शिविर में कुल 203 रक्तदाताओं ने पंजीयन करवाया था लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद 176 रक्तदाताओं ने जोश,उत्साह के साथ रक्तदान किया। 

श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा ध्वजारोहण 

श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा महावीर कीर्ति स्तंभ ( घूम चक्कर ) पर ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। संबंधित सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। 


 स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूम-धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के द्वारा मनाया जा रहे अमृत महोत्सव के तहत 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जैन पाठशाला सभा व अन्य संबंद्ध संस्थाओं के मंत्री माणक चन्द कोचर थे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि  द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट विनोद बालानी के साान्निध्य में परेड का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। कार्यक्रम में  विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। महाविद्यालय के पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर हितेश शर्मा ने विद्यार्थियों में जोश भरते हुए कहा कि वे केवल अपने अधिकारों के बारे में न सोचे बल्कि अपने दायित्वों के बारे में भी सोचते हुए देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देवें।
 डॉ. सुशील कुमार दैया  डॉ. सीमा जैन श्रीमती रिद्धिका आचार्य ने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया  ने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहते हुए आजादी का जश्न मनाने की बात कही। अंत में प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।


 
 बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल परिसर में  स्वतंत्रता दिवस  समारोह अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे मनाया गया 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बसंत नौलखा  महावीर सिंह शेखावत  थे। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पंवार उपमहापौर  प्रमोद सिंह शेखावत (पार्षद) विरेंद्र करल (पार्षद)  धनराज सोलंकी (पार्षद) रवि पुगलिया (पत्रकार)  ने मिलकर झंडारोहण किया राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। कन्हैयालाल बोथरा संरक्षक कन्हैयालाल कल्ला (कान्नू महाराज) नरपत सिंह सेठिया अंकिता माथुर ने कहा कि यह अवसर भारत की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है। 
                


*आजादी का अमृत महोत्सव*

*स्वास्थ्य विभाग ने हर्षोल्लास से मनाया 76 वां स्वतंत्रता दिवस*

*उत्कृष्ट कार्य के लिए 50 कर्मचारी सम्मानित*

बीकानेर, 15 अगस्त। 76 वां स्वाधीनता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास और नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद पंवार ने प्रतिदिन एक कार्य देश सेवा में देश को समर्पित करने का संकल्प दिलाया। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डॉ संदीप अग्रवाल, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता व डॉ अनिल वर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निरोगी राजस्थान स्वप्न को साकर करने में विशिष्ट योगदान देने वाले 50 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ. नवल किशोर गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। सहयोग विजय सांखला व दाऊलाल ओझा का रहा।  

*डॉ नवल किशोर गुप्ता राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित*    
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिले को राज्य भर में लगातर पहले पायदान पर बनाए रखने तथा अधिकाधिक आमजन को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाने को लेकर जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाले विशेष समारोह के दौरान डॉ गुप्ता को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग के 4 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए फार्मासिस्ट अमित व्यास, नर्सिंग ऑफिसर विजय सांखला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी केदार बोरा व पप्पू लाल को करणी सिंह स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया।








10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies