Type Here to Get Search Results !

सियाणा भैरव तुम्बडी सम्मान संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर का विमोचन


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 

✍️

सियाणा भैरव तुम्बडी सम्मान
संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 24 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बुधवार को सियाणा भैरव तुम्बडी सम्मान के पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि बीकानेर उत्सवधर्मी शहर है। यहां के मेले-मगरिये पूरे देश में पहचाने जाते हैं। इन मेलों के दौरान सेवादारों द्वारा की जाने वाली सेवा अनुकरणीय है। रमक झमक संस्था द्वारा ऐसे सेवाभावी लोगों के सम्मान की परंपरा सराहनीय है। 


 वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने 
कहा कि श्रावण का महीना भगवान शिव की उपासना का होता है, वहीं भादवे में भरने वाले मेले यहां की जीवटता को दर्शाते हैं। डॉ. सोमनारायण पुरोहित ने तुम्बड़ी गान और इसके रचयिता पंडित छोटू लाल ओझा के बारे में बताया।


रमक झमक के अध्यक्ष प्रह्लाद ओझा 'भैरूं' ने बताया कि संस्था द्वारा पंडित छोटू लाल ओझा की स्मृति में चौथा भैरव तुम्बडी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पन्द्रह भैरव भक्तों, सेवादारों, वरिष्ठ साधकों को 28 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे मोती मानस भवन में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान भरत पुरोहित, पवन व्यास, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के विजय खत्री आदि मौजूद रहे। श्रीमती रामकंवरी ओझा ने संभागीय आयुक्त का रमक-झमक ओपरणा व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies