Type Here to Get Search Results !

महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित जिला कलक्टर ने की पोषण वाटिका, सजग आंगनबाड़ी व उड़ान अभियान की समीक्षा


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 

✍️


महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित
जिला कलक्टर ने की पोषण वाटिका, सजग आंगनबाड़ी व उड़ान अभियान की समीक्षा


बीकानेर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास महिलाओं और शिशु स्वास्थ्य देखरेख की महती जिम्मेदारी है। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी और कार्मिक अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किचन गार्डन विकसित नहीं करवाए गए हैं उनके विरुद्ध कारवाई की जाए। पोषण वाटिका के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र वार किचन गार्डन विकसित करवाने के लक्ष्य दिए गए हैं इस संबंध में सीडीपीओ वह महिला पर्यवेक्षक नियमित रूप से विजिट कर मॉनिटरिंग करें और जहां भी कार्य में कोताही मिलती है उन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नोटिस जारी किए जाएं।


जिला कलक्टर ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर खुली जगह नहीं है वहां गमले इत्यादि में पौधे और सब्जियां लगवा कर किचन गार्डन विकसित किए जाएं। सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत जिला कलक्टर ने केंद्रों की मरम्मत इत्यादि कार्य समय पर पूरे करवाने व अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए भी निर्देश दिये।


जिला कलक्टर ने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षक अपने अधीन आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर धात्री महिलाएं, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक पात्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक शारदा चौधरी सहित समस्त सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थीं।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies